ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का गिरा ग्राफ, बावजूद कोविड कर्फ्यू रहेगा बरकार! - कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

दूसरी लहर में कहर बरपाने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है, लेकिन सरकार फिलहाल कोरोना कर्फ्यू को लेकर कोई ढील नहीं देने जा रही है. जानकारी अनुसार 25 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू अगले एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है.

कोविड कर्फ्यू रहेगा बरकार !
कोविड कर्फ्यू रहेगा बरकार !
author img

By

Published : May 23, 2021, 5:56 PM IST

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में भले ही संक्रमितों के आंकड़े अब दिन प्रतिदिन कम हो रहे हो, लेकिन सरकार इस बार कोविड कर्फ्यू को लेकर फिलहाल कोई ढील देने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि कोविड महामारी की पहली लहर के बाद धीरे धीरे जिस तरह से सभी चीजों पर से पाबंदी हटा दी गई, उसी का नतीजा रहा कि दूसरी लहर में कोरोना ने देश-प्रदेश में जमकर कहर बरपाया.

कोविड कर्फ्यू रहेगा बरकार !

जिससे सीख लेते हुए प्रदेश सरकार अभी एक सप्ताह और कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने जा रही है. जानकारी अनुसार राज्य में 25 मई के बाद अगले एक हफ्ते के लिए सरकार कोरोना कर्फ्यू लगाने जा रही है. बता दें कि प्रदेश में संक्रमण को लेकर आंकड़ा अब 3 हजार से कम होता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों की फिक्र का दिखावा कर रही सरकार, कोरोना किट में दवाइयां ही कम

शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आंकड़े 2,903 आए थे. इसके बावजूद सरकार का मानना है कि अभी कर्फ्यू खोलने का समय नहीं हुआ है. राज्य सरकार आने वाले 1 हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू रखने का मन बना रही है. इससे पहले राज्य सरकार ने 25 मई तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा की थी. अब उम्मीद है कि 2 जून तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है.

सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामले में भले ही कमी आई हो. लेकिन जब तक पूरी तरह से संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, तब तक सरकार सख्ती को लागू रखेगी. उनियाल ने कहा कि सरकार अब इस संक्रमण को खत्म होने तक चैन नहीं लेगी और इसके लिए आम लोगों की मदद से भविष्य में भी कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है.

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में भले ही संक्रमितों के आंकड़े अब दिन प्रतिदिन कम हो रहे हो, लेकिन सरकार इस बार कोविड कर्फ्यू को लेकर फिलहाल कोई ढील देने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि कोविड महामारी की पहली लहर के बाद धीरे धीरे जिस तरह से सभी चीजों पर से पाबंदी हटा दी गई, उसी का नतीजा रहा कि दूसरी लहर में कोरोना ने देश-प्रदेश में जमकर कहर बरपाया.

कोविड कर्फ्यू रहेगा बरकार !

जिससे सीख लेते हुए प्रदेश सरकार अभी एक सप्ताह और कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने जा रही है. जानकारी अनुसार राज्य में 25 मई के बाद अगले एक हफ्ते के लिए सरकार कोरोना कर्फ्यू लगाने जा रही है. बता दें कि प्रदेश में संक्रमण को लेकर आंकड़ा अब 3 हजार से कम होता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों की फिक्र का दिखावा कर रही सरकार, कोरोना किट में दवाइयां ही कम

शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आंकड़े 2,903 आए थे. इसके बावजूद सरकार का मानना है कि अभी कर्फ्यू खोलने का समय नहीं हुआ है. राज्य सरकार आने वाले 1 हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू रखने का मन बना रही है. इससे पहले राज्य सरकार ने 25 मई तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा की थी. अब उम्मीद है कि 2 जून तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है.

सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामले में भले ही कमी आई हो. लेकिन जब तक पूरी तरह से संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, तब तक सरकार सख्ती को लागू रखेगी. उनियाल ने कहा कि सरकार अब इस संक्रमण को खत्म होने तक चैन नहीं लेगी और इसके लिए आम लोगों की मदद से भविष्य में भी कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.