देहरादून: लॉकडाउन 3.0 में प्रवासियों की उत्तराखंड वापसी से अचानक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक घर वापसी करने वाले प्रवासियों में से 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में अलग-अलग राज्यों से लौटने वाले कई प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है. उधर, मामले को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने राज्य वासियों से अब पहले से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक पिछले 10 दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र, पुणे, बेंगलुरु जैसे कोरोना संक्रमित अन्य बड़े शहरों से करीब 70,000 से अधिक प्रवासी राज्य वापस आ चुके हैं. 2 लाख 10 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. काफी लोग अभी भी वापस आ रहे हैं. पुलिस विभाग के मुताबिक दूसरे चरण तक लोग डरे हुए थे, जिसके चलते संक्रमण राज्य में कंट्रोल की स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन तीसरे चरण के लॉकडाउन में आवाजाही की छूट मिलते ही संक्रमण फैलने का खतरा पहले से कई गुना अधिक हो चुका है. ऐसे में अब पहले से कहीं ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता हैं.
ये भी पढ़े: सूरत से हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस से 167 यात्री लापता, डीएम बोले- होगा मुकदमा
प्रवासियों के लौटने से संक्रमण फैलने का खतरा
पुलिस के मुताबिक दूसरे चरण के लॉकडाउन तक राज्य में कोरोना संक्रमण लगभग कंट्रोल में था, लेकिन अब देश के अलग-अलग महानगरों से घर वापसी करने वाले प्रवासियों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों को संक्रमण से बचने के लिए हर हाल में सतर्कता अपनानी होगी. उत्तराखंड पुलिस भी इस बात को मान रही है कि प्रवासियों के लौटने के क्रम में राज्य में संक्रमण फैलने का खतरा पहले से अधिक बढ़ गया है.
पहले से अधिक सतर्कता की जरूरत: डीजी अशोक कुमार
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण तक राज्य में पूरी तरह से संक्रमण कंट्रोल में नजर आ रहा था, लेकिन अब तीसरे चरण में 70,000 से अधिक प्रवासियों की घर वापसी के दौरान, अलग-अलग महानगरों से आने वाले प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं अभी कई हजारों की संख्या में प्रवासियों की घर लौटने का सिलसिला जारी है. डीजी अशोक कुमार के मुताबिक संक्रमण फैलने का खतरा पहले से अधिक नजर आ रहा हैं. ऐसे में सभी सतर्कता बरतते हुए घर लौटने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन कराने में मदद करें.