देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगातार नियंत्रण की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार कमजोर पड़ती दिख रही है और नए मामलों में कमी आने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उत्तराखंड के 3 जिले तो ऐसे हैं, जहां कोरोना के मरीज अब इकाई के अंक तक सिमट गए हैं. जबकि, बाकी जिलों में भी कोरोनावायरस की बेबसी आंकड़ों से जाहिर हो रही है.
देश और दुनिया जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर के खौफ से खौफजदा है, वहीं उत्तराखंड इस वायरस को खत्म करने की तरफ बढ़ रहा है. जिसकी तस्दीक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कर रहे हैं. हालांकि तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अब भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. लेकिन मौजूदा आंकड़े और स्थितियां कोरोना पर इंसानी जीत को जाहिर कर देती हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 18 नए केस मिले, 54 मरीज स्वस्थ हुए, एक की मौत हुई
उधर, उधम सिंह नगर जिले में केवल 17 मरीज बाकी हैं, रुद्रप्रयाग जिले में भी 19 मरीज ही रह गए हैं, इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में 22 एक्टिव मरीज ही बचे हैं. बागेश्वर जिले में 30 और चंपावत जिले में 24 पिथौरागढ़ में 30 और चमोली में 41 मरीज रह गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज फिलहाल देहरादून जिले में हैं, जहां पर 127 एक्टिव मरीज हैं. इस तरह पूरे उत्तराखंड में अभी 342 मरीज ही है जो अस्पताल में भर्ती हैं.
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. एस के गुप्ता कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग ने इस संक्रमण के काल में बेहद गंभीरता के साथ काम किया है. इसके अलावा जिस तरह से तेजी से वैक्सीनेशन का काम किया गया है, उससे भी मरीजों की संख्या कम करने में मदद मिली है. डॉ. एस के गुप्ता कहते हैं कि फिलहाल तीसरी लहर के लिए भी स्वास्थ्य विभाग बच्चों की संभावित लहर को देखते हुए तैयारियां कर रहा है और इसके लिए उपकरणों से लेकर स्टाफ की तैनाती भी की गई है.
बता दें कि प्रदेश में सोमवार को भी कुल 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है. अच्छी बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 54 है, जो नए पॉजिटिव मरीजों की तुलना में 3 गुना ज्यादा है.
पढ़ें-देश में पहली बार देखा गया दुर्लभ आर्किड, उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र को मिली एक और उपलब्धि
आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 342606 लोग अब तक पॉजिटिव हो चुके हैं और इसमें से 328844 लोग ठीक भी हो गए. इस तरह मरीजों के रिकवर होने का आंकड़ा भी 95.98 फीसदी हो चुका है. राज्य को कोरोनावायरस से मुक्त करने के लिए वैक्सीनेशन का भी बड़ा रोल है, राज्य में अब भी वैक्सीन लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है. प्रदेश में अब तक 5566069 लोगों को पहली वैक्सीन की डोज लग चुकी है, जबकि 1744549 लोग ऐसे हैं, जिनको दोनों वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.