देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार तमाम कोशिशों में जुटी हुई है. वहीं, अब इस त्योहारी सीजन के दौरान जनता को जागरूक करने के लिए जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी नई पहल की है. जिसके तहत अब मिठाई के डिब्बों के जरिए भी कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. जिसे देखते हुए देहरादून में मिठाई के डिब्बों पर कोरोना अवेयरनेस के स्लोगन लिखवाए जा रहे हैं.
त्योहारों के सीजन में लोग, उत्साह के चलते कोविड-प्रोटोकॉल न भूल जाएं, इसे देखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले के तमाम प्रतिष्ठित दुकानदारों और हलवाईयों से बातचीत कर मिठाइयों के डब्बों पर कोविड-19 से संबंधित स्लोगन लिखवा रहा है. ऐसे में अब जब आप देहरादून की किसी भी दुकान से मिठाई खरीदेंगे तो आपको मिठाई के डब्बे पर 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी', 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' जैसे स्लोगन दिख जाएंगे.
पढ़ें- PM के भाषण पर बोले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, अभिभावक के रूप में किया मार्गदर्शन
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि देहरादून जिलाधिकारी के निर्देश में जिला खाद सुरक्षा विभाग में एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत देहरादून की हलवाई समिति से बातचीत की गई है. उन्होंने भी इस पहल में अपनी सहमति जताई है. साथ ही हलवाई समिति ने इस बात पर अपनी सहमति दे दी है कि वह देहरादून में बिकने वाली मिठाइयों के डिब्बों पर कोविड-19 से बचाव संबंधित स्लोगन लिखेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए अन्य व्यापारियों से भी बातचीत की जा रही है ता कि वे भी इसमें भी अपनी भागीदारी दें सके.