देहरादून: बिंदाल तिराहे पर सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी लाइन मैन का खतरनाक ड्राइविंग में सीपीयू ने चालान कर दिया. जिस पर हंगामा खड़ा हो गया. पहले तो लाइन मैन ने पुलिस से चालान न काटने की अपील की, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और कानून का हवाला देते हुए उसका चालान काट दिया. इसके बाद नाराज लाइन मैन ने भी पुलिस को कुछ अलग ही अंदाजा में धमकी दी. इसी पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक विधुत विभाग के कर्मचारी सुरेश व विक्की अपनी बाइक पर सीढ़ी लेकर फॉल्ट ठीक करने जा रहे थे. तभी बिंदाल तिराहे पर सीपीयू ने उन्हें रोक लिया. सीपीयू ने इस तरह से सीढ़ी लेकर जाने को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने की धारा में चालान कर दिया.
पढ़ें- प्रतिनियुक्ति पर रोक, फिर भी दो शिक्षकों को कर दिया प्रतिनियुक्त, अब सीएम ने किया ये काम
इस बात पर लाइनमैन और उसके साथी सीपीयू दरोगा से बहस करने लगे. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें कोई बुलाता है, इमरजेंसी ही होती है, ऐसे में उन्हें अक्सर इस तरह से सीढ़ी लेकर जाना पड़ता है. बिना सीढ़ी के कैसे बिजली ठीक की जाएगी? पुलिस भी उन्हें बुलाती है तो वह बिना देर किए आते हैं.
पढ़ें- 151 बच्चों वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला
सीपीयू दरोगा ने कहा कि इससे हादसा हो सकता है और उन्हें जो कहना है वो कोर्ट में कहे. फिर क्या था लाइन मैन आग बबूला हो गया और पुलिस विभाग की लाइन काट देने तक की धमकी देने लगा. इसी पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रो रहा है.