ETV Bharat / state

CPU ने काटा चालान तो लाइनमैन ने दी पुलिस विभाग को बिजली काटने की घुड़की - चालान पर विवाद

मामला मगंलवार का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देहरादून
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 11:31 PM IST

देहरादून: बिंदाल तिराहे पर सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी लाइन मैन का खतरनाक ड्राइविंग में सीपीयू ने चालान कर दिया. जिस पर हंगामा खड़ा हो गया. पहले तो लाइन मैन ने पुलिस से चालान न काटने की अपील की, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और कानून का हवाला देते हुए उसका चालान काट दिया. इसके बाद नाराज लाइन मैन ने भी पुलिस को कुछ अलग ही अंदाजा में धमकी दी. इसी पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक विधुत विभाग के कर्मचारी सुरेश व विक्की अपनी बाइक पर सीढ़ी लेकर फॉल्ट ठीक करने जा रहे थे. तभी बिंदाल तिराहे पर सीपीयू ने उन्हें रोक लिया. सीपीयू ने इस तरह से सीढ़ी लेकर जाने को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने की धारा में चालान कर दिया.

पुलिस ने बिजली वाले का काटा चालान

पढ़ें- प्रतिनियुक्ति पर रोक, फिर भी दो शिक्षकों को कर दिया प्रतिनियुक्त, अब सीएम ने किया ये काम

इस बात पर लाइनमैन और उसके साथी सीपीयू दरोगा से बहस करने लगे. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें कोई बुलाता है, इमरजेंसी ही होती है, ऐसे में उन्हें अक्सर इस तरह से सीढ़ी लेकर जाना पड़ता है. बिना सीढ़ी के कैसे बिजली ठीक की जाएगी? पुलिस भी उन्हें बुलाती है तो वह बिना देर किए आते हैं.

पढ़ें- 151 बच्चों वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

सीपीयू दरोगा ने कहा कि इससे हादसा हो सकता है और उन्हें जो कहना है वो कोर्ट में कहे. फिर क्या था लाइन मैन आग बबूला हो गया और पुलिस विभाग की लाइन काट देने तक की धमकी देने लगा. इसी पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रो रहा है.

देहरादून: बिंदाल तिराहे पर सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी लाइन मैन का खतरनाक ड्राइविंग में सीपीयू ने चालान कर दिया. जिस पर हंगामा खड़ा हो गया. पहले तो लाइन मैन ने पुलिस से चालान न काटने की अपील की, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और कानून का हवाला देते हुए उसका चालान काट दिया. इसके बाद नाराज लाइन मैन ने भी पुलिस को कुछ अलग ही अंदाजा में धमकी दी. इसी पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक विधुत विभाग के कर्मचारी सुरेश व विक्की अपनी बाइक पर सीढ़ी लेकर फॉल्ट ठीक करने जा रहे थे. तभी बिंदाल तिराहे पर सीपीयू ने उन्हें रोक लिया. सीपीयू ने इस तरह से सीढ़ी लेकर जाने को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने की धारा में चालान कर दिया.

पुलिस ने बिजली वाले का काटा चालान

पढ़ें- प्रतिनियुक्ति पर रोक, फिर भी दो शिक्षकों को कर दिया प्रतिनियुक्त, अब सीएम ने किया ये काम

इस बात पर लाइनमैन और उसके साथी सीपीयू दरोगा से बहस करने लगे. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें कोई बुलाता है, इमरजेंसी ही होती है, ऐसे में उन्हें अक्सर इस तरह से सीढ़ी लेकर जाना पड़ता है. बिना सीढ़ी के कैसे बिजली ठीक की जाएगी? पुलिस भी उन्हें बुलाती है तो वह बिना देर किए आते हैं.

पढ़ें- 151 बच्चों वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

सीपीयू दरोगा ने कहा कि इससे हादसा हो सकता है और उन्हें जो कहना है वो कोर्ट में कहे. फिर क्या था लाइन मैन आग बबूला हो गया और पुलिस विभाग की लाइन काट देने तक की धमकी देने लगा. इसी पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रो रहा है.

Intro:विवादों में रहने वाले सीपीयू फिर दोबारा चर्चा का विषय बन गई है कल शाम ताज़ा  मामला देहरादून के बिंदाल तिराहे का है, बता दें कि बिंदाल तिराहे पर ही बिजली दफ्तर है। जब बिंदाल तिराहे पर स्थित विधुत उपकेन्द्र पर एक बिजली उपभोक्ता की शिकायत पर बिजली सही करने के लिए विधुत विभाग के कर्मचारी सुरेश व विक्की अपनी सीढ़ी उठा कर निकले ही थे कि सीपीयू ने उन्हें रोक लिया और बाइक पर सीढ़ी ले जाने पर उनका एमवी एक्ट में चालान काट दिया।
Body:विधुत विभाग के कर्मचारी बार-बार बोलते रहे कि बिजली ठीक करने जा रहे हैं। बहुत जगह जाना होता है तो सीढ़ी कैसे ले जाएंगे और अगर सीढ़ी नहीं ले जाएंगे तो बिजली कैसे ठीक करेंगे। लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और चालान काट कर ही मानी।शोर सुनकर विधुत विभाग के अन्य कर्मचारी भी आ गए और पुलिस कर्मियों से बोले कि अभी कोतवाली की लाइट खराब हो गई तो आ जाओगे ठीक करो। तब बिना सीढ़ी के कैसे बिजली ठीक की जाएगी। लेकिन देहरादून पुलिस ने कोई दलील नहीं मानी। और चालान काटकर चलती बनी।Conclusion:वहीं विधुत विभाग के कर्मी सुरेश का कहना है कि मैं संविदा पर विभाग में कार्य करता हूँ और मुझे मात्र 8 हजार रु महीन की तनख्वाह मिलती है। रोज दर्जनों उपभोक्ताओं की शिकायतों और फॉल्ट ठीक करने जाना पड़ता है। अब चालान भरूँगा या बच्चों की फीस।देहरादून बिजली विभाग के लिए अब शिकायतें व फॉल्ट सही करने के लिए सीढ़ी ले जाना भी नए मोटर व्हीकल्स एक्ट-2019 में भारी पड़ रहा है।
Last Updated : Sep 18, 2019, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.