ETV Bharat / state

स्कूल में जुमे की छुट्टी पर बवाल, हिंदू रक्षा सेना ने कहा- 'कन्हैया लाल कांड जैसी घटना होने से पहले खोलें आंखें'

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 1:37 PM IST

झारखंड के बाद उत्तराखंड के एक स्कूल में भी शुक्रवार की छुट्टी पर बवाल हो गया है. देहरादून जिले के एक स्कूल में शुक्रवार की जल्दी छुट्टी का मामला बढ़ने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रबंधन पर पाकिस्तान एजेंट के रूप में काम करने तक आरोप लगा दिया. उप जिलाधिकारी ने मामले को शांत करवाया है और सभी स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी करने को भी कहा है.

स्कूल में जुमे की छुट्टी पर बवाल
स्कूल में जुमे की छुट्टी पर बवाल

देहरादून: झारखंड के स्कूल में शुक्रवार की छुट्टी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड से भी इसी तरह का एक विवाद सामने आया गया है. ये पूरा मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. विकासनगर में निजी स्कूल के प्रबंधन ने जुमे (शुक्रवार) पर तय समय से पहले छुट्टी करने का फैसला लिया है. बकायदा गुरुवार को ये सूचना बच्चों की डायरी में लिखी गई थी. नोट में लिखा गया था कि अब से हर शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी तय समय से पहले यानी 12.30 बजे होगी.

वहीं, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के इस फैसले का विरोध किया है. उनका आरोप है कि धर्म विशेष समुदाय को लेकर स्कूल प्रबंधन ने इस तरह का निर्णय लिया है. अभिभावकों ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की है. वहीं, सोशल मीडिया पर ये मुद्दा तेजी से वायरल हो गया है और अब इस मामले में हिंदू संगठन भी कूद गए हैं.
पढ़ें- कुछ शैतानों ने शुक्रवार को पत्थरवार में बदला- इंद्रेश कुमार

शुक्रवार को विकासनगर पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरि ने भी इस मामले पर स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. प्रबोधानंद गिरि ने शुक्रवार की छुट्टी को लेकर स्कूल प्रबंधन को पाकिस्तानी एजेंट तक बता दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन देवभूमि की मर्यादा को धूमिल कर रहा है. साथ ही उन्होंने स्कूल और उससे संबंधित चल रहे हॉस्टल व अन्य क्रियाकलापों की जांच कर उनको सील करने की मांग की है.

स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने सरकार से दोनों अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐसे मामलों में जल्द संज्ञान लेने को कहा है. उनका कहना है कि कल को उत्तराखंड में भी उदयपुर के कन्हैया लाल कांड जैसी घटना हो, इससे पहले ही शासन-प्रशासन को आंखें खोल लेनी चाहिए.
पढे़ं- हर शुक्रवार-शनिवार को जिलों का दौरा करेंगे CM, आम जन से मिलेंगे धामी

वहीं, इस मामले पर उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने कहा कि प्रशासन की तरफ से स्कूल प्रबंधन को तलब किया गया था. प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने अपने स्टॉफ की सुविधा को देखते हुए ये निर्णय लिया था. इसके अलावा प्रबंधन ने कहा कि उनके इस निर्णय से जो लोग आहत हुए हैं, उसके लिए भी वो क्षमा चाहते हैं.

उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने कहा कि अब से स्कूल अपने पुराने समय से ही संचालित होगा. इसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है. शिक्षा विभाग को कहा गया है कि वो सभी स्कूलों के लिए एक सर्कुलर भी जारी करे कि सभी स्कूल समय पर खोलें और बंद किए जाएं.

देहरादून: झारखंड के स्कूल में शुक्रवार की छुट्टी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड से भी इसी तरह का एक विवाद सामने आया गया है. ये पूरा मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. विकासनगर में निजी स्कूल के प्रबंधन ने जुमे (शुक्रवार) पर तय समय से पहले छुट्टी करने का फैसला लिया है. बकायदा गुरुवार को ये सूचना बच्चों की डायरी में लिखी गई थी. नोट में लिखा गया था कि अब से हर शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी तय समय से पहले यानी 12.30 बजे होगी.

वहीं, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के इस फैसले का विरोध किया है. उनका आरोप है कि धर्म विशेष समुदाय को लेकर स्कूल प्रबंधन ने इस तरह का निर्णय लिया है. अभिभावकों ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की है. वहीं, सोशल मीडिया पर ये मुद्दा तेजी से वायरल हो गया है और अब इस मामले में हिंदू संगठन भी कूद गए हैं.
पढ़ें- कुछ शैतानों ने शुक्रवार को पत्थरवार में बदला- इंद्रेश कुमार

शुक्रवार को विकासनगर पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरि ने भी इस मामले पर स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. प्रबोधानंद गिरि ने शुक्रवार की छुट्टी को लेकर स्कूल प्रबंधन को पाकिस्तानी एजेंट तक बता दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन देवभूमि की मर्यादा को धूमिल कर रहा है. साथ ही उन्होंने स्कूल और उससे संबंधित चल रहे हॉस्टल व अन्य क्रियाकलापों की जांच कर उनको सील करने की मांग की है.

स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने सरकार से दोनों अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐसे मामलों में जल्द संज्ञान लेने को कहा है. उनका कहना है कि कल को उत्तराखंड में भी उदयपुर के कन्हैया लाल कांड जैसी घटना हो, इससे पहले ही शासन-प्रशासन को आंखें खोल लेनी चाहिए.
पढे़ं- हर शुक्रवार-शनिवार को जिलों का दौरा करेंगे CM, आम जन से मिलेंगे धामी

वहीं, इस मामले पर उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने कहा कि प्रशासन की तरफ से स्कूल प्रबंधन को तलब किया गया था. प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने अपने स्टॉफ की सुविधा को देखते हुए ये निर्णय लिया था. इसके अलावा प्रबंधन ने कहा कि उनके इस निर्णय से जो लोग आहत हुए हैं, उसके लिए भी वो क्षमा चाहते हैं.

उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने कहा कि अब से स्कूल अपने पुराने समय से ही संचालित होगा. इसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है. शिक्षा विभाग को कहा गया है कि वो सभी स्कूलों के लिए एक सर्कुलर भी जारी करे कि सभी स्कूल समय पर खोलें और बंद किए जाएं.

Last Updated : Aug 16, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.