ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस लाइन में बनाया गया कोविड-19 कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:42 PM IST

देहरादून पुलिस लाइन में कोविड सहायता केंद्र बनाया गया है. आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के अलावा कोविड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0135-2722100 व 7900700100 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

covid-19 Control Room Dehradun
covid-19 Control Room Dehradun

देहरादून: कोरोना संकट के बीच पुलिस लाइन देहरादून में कोविड सहायता केंद्र बनाया गया है. इस सेंटर में प्रतिदिन 70 से 80 लोगों की सहायता लेने के लिए कॉल आ रही है, जिसमें अधिकतर बेड, अस्पताल और इंजेक्शन से जुड़ी समस्याओं को लेकर फोन आ रहे हैं. पुलिस लाइन में बने इस कोविड सहायता केन्द्र में फिलहाल दो फोन लाइन चल रही हैं.

देहरादून पुलिस लाइन में बनाया गया कोविड-19 कंट्रोल रूम.

कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के अतिरिक्त कोविड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0135-2722100 व 7900700100 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा प्रत्येक थाने में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कोविड सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जो कि जनपद स्तरीय कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करेंगे और की गयी कोर्रवाई से कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून को अवगत कराएंगे.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि पुलिस लाइन में बने कोविड कन्ट्रोल रूम में दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और उनको सुपरवाइज करने के लिए एसपी क्राइम को लगाया गया है. नाईट कर्फ्यू के दौरान जो लोग प्रभावित हो रहे है. उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए और उनको उचित मार्गदर्शन देने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.

पढ़ें- DGP अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की अहम बैठक, दिए ये निर्देश

उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन लंबा चलता है, तो उसमें कोई बुजुर्ग या फिर लॉकडाउन के कारण जॉब प्रभावित हुई है या फिर किसी भी भोजन-दवाई की सहायता की आवश्यकता होती है, तो कंट्रोल रूम उनकी मदद करेगा.

देहरादून: कोरोना संकट के बीच पुलिस लाइन देहरादून में कोविड सहायता केंद्र बनाया गया है. इस सेंटर में प्रतिदिन 70 से 80 लोगों की सहायता लेने के लिए कॉल आ रही है, जिसमें अधिकतर बेड, अस्पताल और इंजेक्शन से जुड़ी समस्याओं को लेकर फोन आ रहे हैं. पुलिस लाइन में बने इस कोविड सहायता केन्द्र में फिलहाल दो फोन लाइन चल रही हैं.

देहरादून पुलिस लाइन में बनाया गया कोविड-19 कंट्रोल रूम.

कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के अतिरिक्त कोविड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0135-2722100 व 7900700100 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा प्रत्येक थाने में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कोविड सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जो कि जनपद स्तरीय कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करेंगे और की गयी कोर्रवाई से कोविड पुलिस सहायता केंद्र देहरादून को अवगत कराएंगे.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि पुलिस लाइन में बने कोविड कन्ट्रोल रूम में दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और उनको सुपरवाइज करने के लिए एसपी क्राइम को लगाया गया है. नाईट कर्फ्यू के दौरान जो लोग प्रभावित हो रहे है. उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए और उनको उचित मार्गदर्शन देने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.

पढ़ें- DGP अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की अहम बैठक, दिए ये निर्देश

उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन लंबा चलता है, तो उसमें कोई बुजुर्ग या फिर लॉकडाउन के कारण जॉब प्रभावित हुई है या फिर किसी भी भोजन-दवाई की सहायता की आवश्यकता होती है, तो कंट्रोल रूम उनकी मदद करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.