ETV Bharat / state

वन पंचायत के सरपंचों को किया जागरूक, जंगल बचाने पर हुई चर्चा

चकराता वन प्रभाग ने कालसी ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति ने वन पंचायतों के सरपंचों को जागरूक किया गया. जिसमें जंगलों को बचाना और रोजगार जैसे विषय शामिल थे.

consultative committee
परामर्शदात्री समिति
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:07 PM IST

विकासनगर: चकराता वन प्रभाग ने कालसी ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति ने वन पंचायतों के सरपंचों के साथ बैठक की. जिसमें एसडीओ सुबोध काला और कालसी ब्लॉक के डीपीओ अभिनव गुप्ता ने वन सरपंचों को विभिन्न जानकारियां दी. जिसमें जंगल को बचाना और रोजगार जैसे विषय शामिल थे.

वन पंचायत के सरपंचों को किया जागरूक

एसडीओ सुबोध काला ने बताया कि वन पंचायतों में सीमा स्तंभ लगाना, सीमा दीवार बनाना, उनकी सुरक्षा करना, वृक्षों को क्षति पहुंचाने से रोकना, प्राकृतिक पुनर्जन्म को बढ़ावा देना और वन्यजीव का संरक्षण आदि की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर सड़कों पर मांगी भीख

एसडीओ सुबोध काला ने कहा कि यह वन पंचायतों का संगठन परामर्श दात्री समिति है. जिसमें एक पंचायत के सरपंचों को जागरूक किया जा रहा है.

विकासनगर: चकराता वन प्रभाग ने कालसी ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति ने वन पंचायतों के सरपंचों के साथ बैठक की. जिसमें एसडीओ सुबोध काला और कालसी ब्लॉक के डीपीओ अभिनव गुप्ता ने वन सरपंचों को विभिन्न जानकारियां दी. जिसमें जंगल को बचाना और रोजगार जैसे विषय शामिल थे.

वन पंचायत के सरपंचों को किया जागरूक

एसडीओ सुबोध काला ने बताया कि वन पंचायतों में सीमा स्तंभ लगाना, सीमा दीवार बनाना, उनकी सुरक्षा करना, वृक्षों को क्षति पहुंचाने से रोकना, प्राकृतिक पुनर्जन्म को बढ़ावा देना और वन्यजीव का संरक्षण आदि की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर सड़कों पर मांगी भीख

एसडीओ सुबोध काला ने कहा कि यह वन पंचायतों का संगठन परामर्श दात्री समिति है. जिसमें एक पंचायत के सरपंचों को जागरूक किया जा रहा है.

Intro:विकासनगर चकराता वन प्रभाग द्वारा कालसी ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय परामर्श दात्री वन समिति के वन पंचायतों के सरपंचों को किया गया जागरूक कई विभागों के साथ मिलकर मनरेगा के तहत श्रमिकों द्वारा किए जाएंगे कार्य


Body:चकराता वन प्रभाग द्वारा कालसी ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति द्वारा वन पंचायतों के सरपंचों को एसडीओ चकराता सुबोध काला डीपीओ कालसी ब्लॉक के अभिनव गुप्ता द्वारा वन सरपंचों को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई गई जिसमें की वन प्रभाग चकराता के एसडीओ द्वारा बताया गया कि वन पंचायतों में सीमा स्तंभ लगाना सीमा दीवार बनाना और उनकी सुरक्षा करना वृक्षों को क्षति पहुंचाए जाने से रोकना प्राकृतिक पुनर्जन्म को बढ़ावा देना वन्य जीव का संरक्षण अग्नि या अन्य प्रकार की क्षति से वनों को बचाना तथा इनका संरक्षण करना वर्षा जल का अधिकतम संरक्षण करना
डीपीओ द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना से वन पंचायतों के साथ मिलकर कनवर्जन कर योजनाओं को मिलाकर जो भी मैट्रियल होगा वह वन पंचायत देगा योजना को मिलाकर हम इसे दोगुना कर सकते हैं जिससे कि श्रमिकों के आय के साधन भी बने रहेंगे और योजना भी मिलकर अच्छी बनेगी


Conclusion:एसडीओ सुबोध काला वन प्रभाग चकराता ने कहा कि यह वन पंचायतों का संगठन परामर्श दात्री समिति है जिसमें 1 पंचायतों के सरपंचों को बैठक कर जागरूक किया जा रहा है कहा कि किस तरह से जंगल को बचाएं रोजगार को बढ़ाएं जंगल से आय के स्रोत और अन्य विभागों से मनरेगा जलागम आदि विभागों से कैसे समन्वयक कर मनरेगा श्रमिकों की आमदनी बढ़ाई जाए

बाइट _अभिनव गुप्ता _डी पी ओ कालसी ब्लॉक
बाइट _सुबोध काला _एसडीओ वन प्रभाग चकराता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.