विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग से आमबाग पुरानी कालसी बाजार सहित सरकारी कार्यालय को जोड़ने वाले मोटरमार्ग की हालत कई सालों बाद अब सुधर रही है. ईटीवी भारत ने 21 सितंबर इस खबर को 'अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा आमबाग पुरानी कालसी मोटर मार्ग' शीर्षक से प्रसारित किया था. जिस पर जिला पंचायत ने संज्ञान लिया और 25 लाख की स्वीकृति प्रदान कर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
मोटर मार्ग खराब होने से होती थी दुर्घटनाएं: आमबाग पुरानी कालसी बाजार मोटर मार्ग की खस्ताहाल से आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती थी. सबसे ज्यादा मुश्किलें दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ती थी. ऐसे में इस मोटर मार्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं था. एक दशक से यह मोटर मार्ग खराब हालत में था, जबकि यह मार्ग जिलाधिकारी कार्यालय, राजकीय कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, पोस्ट ऑफिस कार्यालय, उपखंड शिक्षा कार्यालय, जनजाति रोजगार पंजीयन कार्यालय और सैकड़ों की आबादी को जोड़ता है. ग्रामीणों द्वारा भी इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए जिला पंचायत से आग्रह किया गया था, लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई कदम उठाने को तैयार नहीं था. इसके बाद ईटीवी भारत ने सड़क मार्ग की बदहाली और ग्रामीणों की हो रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए खबर प्रसारित की. जिसका जिला पंचायत ने संज्ञान लिया है.
ये भी पढ़ें: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा आमबाग पुरानी कालसी मोटर मार्ग, एक दशक से सरकार ने नहीं ली सुध
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत का जताया आभार: स्थानीय निवासी कुंदन सिंह चौहान ने बताया कि करीब 500 मीटर तक सीसी मार्ग मनाया जा रहा है. यह मार्ग आमबाग से इंटर कॉलेज और पुराने कालसी जोहड़ी बाजार तक बनाया जा रहा है. स्थानीय निवासी चमन सिंह और कालसी के उप कनिष्क प्रमुख रितेश असवाल ने बताया कि ईटीवी भारत द्वारा इस खबर को प्रकाशित किया गया था जिसके फलस्वरुप मार्ग का सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने सरकार को दिखाया आइना, 3 महीने से बंद पड़ी सड़क को खुद खोला, सिस्टम ने कर दिए थे हाथ खड़े