ETV Bharat / state

नवंबर तक पूरा हो जाएगा आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का निर्माण कार्य - Construction work of Adi Guru Shankaracharya Samadhi Latest News

केदारनाथ में अक्टूबर-नवंबर महीने तक आदि गुरु शंकराचार्य समाधि का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अगले सीजन से श्रद्धालु इसके दर्शन कर पाएंगे.

construction-work-of-adi-guru-shankaracharya-samadhi-will-be-completed-by-october-november
अक्टूबर-नवंबर तक पूरा हो जाएगा आदि गुरु शंकराचार्य समाधि का निर्माणकार्य
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:42 PM IST

देहरादून: अगले साल केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के भी दर्शन कर पाएंगे. फिलहाल, केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण के पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अभी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का कार्य किया जा रहा है. इसे इस सीजन के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.


साल 2013 में केदारघाटी में आयी भीषण आपदा के बाद से ही केदारघाटी में पुनर्निर्माण का कार्य जोरों पर हैं. केदारघाटी को एक टाउनशिप के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत ज्यादातर कार्य पूरे किए जा चुके हैं. वहीं, आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण कार्य भी यहां तेजी से किया जा रहा है.

अगले सीजन में होंगे आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन

पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार कुणजेठी गांव में पहुंची सड़क, ग्रामीणों में खुशी

आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति को भी मैसूर से मंगवा लिया गया है. अक्टूबर-नवंबर तक यहां आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा भी स्थापित कर ली जाएगी. जिसके बाद अगले साल चारधाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालु आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के भी दर्शन कर सकेंगे.

पढ़ें- पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन कर लौटते समय नाले में बहे बाइक सवार, युवती की मौत

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि केदारनाथ धाम में चल रहे पूरे निर्माण कार्य के पहले चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. वर्तमान समय में अभी आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का निर्माण कार्य बचा हुआ है. ये कार्य अक्टूबर-नवंबर महीने तक पूर्ण कर लिया जाएगा. यही नहीं, केदारघाटी में पुनर्निर्माण के दूसरे चरण का कार्य भी चल रहा है, जिसके तहत तमाम कार्य किए जाने हैं. ये कार्य पूर्ण करने के लिए अगले सीजन तक लक्ष्य रखा गया है.

देहरादून: अगले साल केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के भी दर्शन कर पाएंगे. फिलहाल, केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण के पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अभी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का कार्य किया जा रहा है. इसे इस सीजन के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.


साल 2013 में केदारघाटी में आयी भीषण आपदा के बाद से ही केदारघाटी में पुनर्निर्माण का कार्य जोरों पर हैं. केदारघाटी को एक टाउनशिप के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत ज्यादातर कार्य पूरे किए जा चुके हैं. वहीं, आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण कार्य भी यहां तेजी से किया जा रहा है.

अगले सीजन में होंगे आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन

पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार कुणजेठी गांव में पहुंची सड़क, ग्रामीणों में खुशी

आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति को भी मैसूर से मंगवा लिया गया है. अक्टूबर-नवंबर तक यहां आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा भी स्थापित कर ली जाएगी. जिसके बाद अगले साल चारधाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालु आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के भी दर्शन कर सकेंगे.

पढ़ें- पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन कर लौटते समय नाले में बहे बाइक सवार, युवती की मौत

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि केदारनाथ धाम में चल रहे पूरे निर्माण कार्य के पहले चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. वर्तमान समय में अभी आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का निर्माण कार्य बचा हुआ है. ये कार्य अक्टूबर-नवंबर महीने तक पूर्ण कर लिया जाएगा. यही नहीं, केदारघाटी में पुनर्निर्माण के दूसरे चरण का कार्य भी चल रहा है, जिसके तहत तमाम कार्य किए जाने हैं. ये कार्य पूर्ण करने के लिए अगले सीजन तक लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.