देहरादून: विजिलेंस मुख्यालय में शुक्रवार देर रात तैनात असलाधारी सुरक्षा गार्द सिपाही चंद्रवीर सिंह ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद उसके साथ ड्यूटी देने वाले अन्य सिपाही इतने खौफजदा हैं कि वो उस जगह नाइट ड्यूटी करने से डर रहे हैं. इसके पूछे भूत-प्रेत के साये की बात भी सामने आ रही है.
दरअसल, शुक्रवार सुबह 3 बजे ड्यूटी खत्म होने के बावजूद चंद्रवीर ने अपने रिलिवर साथी को नहीं बुलाया. सुबह 6 बजे जब उसके साथी मौके पर पहुंचे तो चंद्रवीर का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा था. हैरानी की बात ये है कि इससे पहले मृतक चंद्रवीर सिंह के अन्य दोस्तों ने भी अलग-अलग तरह से आत्महत्या कर जान दी थी. इस वजह से अब रात के समय ड्यूटी देने वाले सिपाहियों में खौफ पैदा हो गया है.
विभागीय अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले क्यूआरटी में तैनात एक सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई थी. उस घटना के कारण मृतक के अन्य 3 सिपाही साथी गहरे सदमे में चले गए थे. सिपाही की मौत के बाद से उसके दोनों साथियों ने हरिद्वार में एक के बाद एक आत्महत्या कर ली.
इसके बाद बीते शुक्रवार को देर रात विजलेंस मुख्यालय में तैनात सुरक्षा गार्द (चौथे सिपाही) चन्द्रवीर सिंह ने भी ड्यूटी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक अब उस स्थान पर गार्द ड्यूटी देने वाले सिपाहियों को बदलकर नए अनजान जवानों को उस जगह ड्यूटी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
क्या है भूत-प्रेत की गुत्थी
चंद्रवीर के करीबियों में से कुछ का मानना है प्रेत आत्माओं के चलते ये पूरा घटनाक्रम हो रहा है. एक साथी सिपाही की दुर्घटना में मौत होने के बाद से ही अन्य दोस्तों की रहस्यमयी तरीके से मौत हुई है.