देहरादून: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन देहरादून में किया जा रहा है. वहीं, बैठक के पहले दिन भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें 'पिल्ला' कहा था. जिससे कांग्रेसियों में खासी नाराजगी है और कांग्रेसियों ने प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी के नेतृत्व में पलटन बाजार स्थित कोतवाली पहुंचकर भाजपा प्रदेश प्रभारी के खिलाफ एक शिकायती पत्र सौंपा है.
वहीं, कांग्रेसियों ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में कहा गया है कि 26 सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम में हमारे दल के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के ऊपर उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने अभद्र टिप्पणी की है, जो निराधार है. इससे ना सिर्फ हमारे नेता की छवि को धूमिल हुई है बल्कि हम सभी कांग्रेस जनों की भावनाओं भी आहत है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा का कहना है कि एक सभ्य समाज और राजनीतिक शुचिता का तकाजा है कि इस तरह की शब्दावली का संज्ञान लिया जाए. कांग्रेस जनों ने शिकायती पत्र में तत्काल भाजपा प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- प्रदेश में जल्द लॉन्च होगी 'मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना', महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की ओर से राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज कांग्रेस जनों का कहना है कि ये भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है और कांग्रेस पार्टी के कड़ी शब्दों में निंदा करती है. इसके विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा सरकार का पुतला दहन करके अपना विरोध जताएंगे.