देहरादून: कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का विरोध किया है. प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर प्रधानमंत्री गो बैक (pradhanmantri go back) के नारे लगाए और अपनी गिरफ्तारियां दीं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की रैली का विरोध करते हुए एश्ले हॉल चौक (Ashley Hall Chowk, Dehradun) पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जनों ने काले झंडे दिखाकर और सिर पर पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. वहीं, एश्ले हॉल चौक पर पुलिस ने आगे बढ़ रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोक दिया और हिरासत में लिया. इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर प्रदेश में जुमलेबाजी करने आए हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा कि ग्रीन बोनस, विशेष राज्य का दर्जा जैसे कई मसले हैं, जिन्हें मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जुमलेबाजी करने यहां आ जाते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी लेकिन मोदी सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से विफल हुई है. इन 7 सालों में प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या उन्होंने इन 7 सालों में 14 करोड़ युवाओं को रोजगार दे दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने पहुंचे PM मोदी, दून में रैली भी होगी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा का कहना है कि मोदी राज में महंगाई अपने चरम पर है. तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर धारा 144 लगाए जाने के बावजूद मोदी की रैली हो रही है. ऐसे में शासन प्रशासन को यह बताना चाहिए कि मुकदमा आखिर किस पर होना चाहिए ? इसके विरोध में यूथ कांग्रेस महानगर कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और मोदी की रैली के विरोध में अपनी गिरफ्तारियां दी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पैसे बांटे जा रहे हैं.
सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी प्रधानमंत्री मोदी की रैली का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जान चुकी है कि भाजपा सरकार ने जो वायदे किए थे, उन वायदों पर सरकार खरा नहीं उतरी है. केंद्र और राज्य सरकार ने जनता से महंगाई कम करने का वादा किया था. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की भी बात की थी लेकिन ना तो बेरोजगारी दूर हो पाई और ना ही भ्रष्टाचार खत्म हुआ. ऊपर से महंगाई की मार ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगातार झूठे वादे करके जनता को फिर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता अब भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी.