ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा की बदहाल सड़कों को लेकर किया प्रदर्शन - कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बदहाल सड़कों के विरोध में प्रदर्शन

शुक्रवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा नगर और वसंत विहार वार्ड में हो रहे घटिया रोड निर्माण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:26 PM IST

देहरादूनः कैंट विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रमक हो गई है. शुक्रवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा नगर और वसंत विहार वार्ड में हो रहे घटिया रोड निर्माण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इंदिरा नगर और वसंत विहार वार्ड में मलिक चौक से काली मंदिर से हरबंस वाला तक लोक निर्माण विभाग सड़क बना रहा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा की बदहाल सड़कों को लेकर किया प्रदर्शन

इस दौरान मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क का पैदल निरीक्षण किया. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अधिकारियों को बताया कि सड़क जगह-जगह से उखड़ने की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को पेरशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभाग द्वारा बनाए गए नाले के ऊपर स्लैब ना होने के कारण स्थानीय लोगों को आने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया.

ये भी पढ़ेंः DNA जांच मामला: विधायक महेश नेगी को सीजीएम कोर्ट से मिली 7 मई की तारीख, स्टे को लेकर HC में भी होगी सुनवाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर सड़क का निर्माण कार्य और नाले सीवर के पानी की टूटी लाइनें ठीक नहीं हुई, तो 24 अप्रैल को कार्यालय में घेराव किया जाएगा. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 15 दिनों में सभी समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया.

देहरादूनः कैंट विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रमक हो गई है. शुक्रवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा नगर और वसंत विहार वार्ड में हो रहे घटिया रोड निर्माण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इंदिरा नगर और वसंत विहार वार्ड में मलिक चौक से काली मंदिर से हरबंस वाला तक लोक निर्माण विभाग सड़क बना रहा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा की बदहाल सड़कों को लेकर किया प्रदर्शन

इस दौरान मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क का पैदल निरीक्षण किया. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अधिकारियों को बताया कि सड़क जगह-जगह से उखड़ने की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को पेरशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभाग द्वारा बनाए गए नाले के ऊपर स्लैब ना होने के कारण स्थानीय लोगों को आने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया.

ये भी पढ़ेंः DNA जांच मामला: विधायक महेश नेगी को सीजीएम कोर्ट से मिली 7 मई की तारीख, स्टे को लेकर HC में भी होगी सुनवाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर सड़क का निर्माण कार्य और नाले सीवर के पानी की टूटी लाइनें ठीक नहीं हुई, तो 24 अप्रैल को कार्यालय में घेराव किया जाएगा. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 15 दिनों में सभी समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.