मसूरी: लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर देश की जनता में आक्रोश व्याप्त है. मसूरी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बडोनी चौक पर चीनी सामान का बहिष्कार किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने भारत सरकार से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चीन लगातार भारत को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में चीन को जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने सरकार पर चीन के द्वारा भारत की जमीन पर लगातार घुसपैठ करने की बात को छिपाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब चीन द्वारा भारत की सीमा में घुसपैठ की गयी तभी मुठभेड़ हुई. हमारे 20 जवान शहीद हो गए जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- गलवान हिंसा: चमोली में भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गयी सतर्कता, बड़ी संख्या में भेजे जा रहे सैनिक
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इसका जवाब हमारी सेना जरूर देगी. हमारे देश की सेना सर्वोच्च सेना है जो दुश्मनों को जवाब देना जानती है.