ETV Bharat / state

17 जुलाई से कांग्रेस शुरू करेगी न्याय स्वाभिमान यात्रा, अंकिता भंडारी हत्याकांड रहेगा अहम मुद्दा - देहरादून में कांग्रेस की हुई बैठक

कांग्रेस पार्टी 17 जुलाई से 22 जुलाई तक पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में न्याय स्वाभिमान यात्रा निकालेगी. जिसमें वह अंकिता हत्याकांड को प्रमुखता से उठाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड के मान सम्मान की रक्षा, और अंकिता को न्याय दिलाने के मकसद से इस यात्रा का नाम न्याय स्वाभिमान यात्रा रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 5:33 PM IST

देहरादून: कांग्रेस पार्टी आगामी 17 जुलाई से 22 जुलाई तक पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में न्याय स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा को सफल बनाने के लिए आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. मीटिंग में अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया. मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी समेत लोकसभा क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा अपना नैरेटिव सेट करने के लिए कभी लैंड जिहाद, तो कभी लव जिहाद जैसी बात करके प्रदेश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 17 जुलाई से पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में न्याय स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा , क्योंकि प्रदेश की बेटी अंकिता मर्डर केस में भाजपा के कार्यकर्ता पकड़े जाते हैं. इससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा लगातार लैंड ज्यादा लव जिहाद जैसे मुद्दे लेकर आ रही है.

उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद प्रदेश की बेटियों को न्याय दिलाना है. भाजपा ने अग्निवीर योजना से गांव के युवाओं का सपना तोड़ा है और देश की सीमाओं और सेना को कमजोर करने का काम किया है. ऐसे में वह इन तमाम मुद्दों पर पार्टी जनता का ध्यान आकर्षित करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंडित, उत्तराखंड के मान सम्मान की रक्षा, और अंकिता को न्याय दिलाने के मकसद से इस यात्रा का नाम न्याय स्वाभिमान यात्रा रखा गया है.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: 'आंधी-तूफान आओ, हममें टकराने की ताकत है'...बारिश में तर-बतर होकर कांग्रेस का धरना, CBI जांच की मांग

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. पार्टी का कहना है कि प्रथम चरण में न्याय स्वाभिमान यात्रा पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी. इसके बाद पार्टी ने इस यात्रा को चरणबद्ध तरीके से सभी लोकसभा क्षेत्रों में निकालने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: 'आंधी-तूफान आओ, हममें टकराने की ताकत है'...बारिश में तर-बतर होकर कांग्रेस का धरना, CBI जांच की मांग

देहरादून: कांग्रेस पार्टी आगामी 17 जुलाई से 22 जुलाई तक पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में न्याय स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा को सफल बनाने के लिए आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. मीटिंग में अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया. मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी समेत लोकसभा क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा अपना नैरेटिव सेट करने के लिए कभी लैंड जिहाद, तो कभी लव जिहाद जैसी बात करके प्रदेश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 17 जुलाई से पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में न्याय स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा , क्योंकि प्रदेश की बेटी अंकिता मर्डर केस में भाजपा के कार्यकर्ता पकड़े जाते हैं. इससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा लगातार लैंड ज्यादा लव जिहाद जैसे मुद्दे लेकर आ रही है.

उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद प्रदेश की बेटियों को न्याय दिलाना है. भाजपा ने अग्निवीर योजना से गांव के युवाओं का सपना तोड़ा है और देश की सीमाओं और सेना को कमजोर करने का काम किया है. ऐसे में वह इन तमाम मुद्दों पर पार्टी जनता का ध्यान आकर्षित करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंडित, उत्तराखंड के मान सम्मान की रक्षा, और अंकिता को न्याय दिलाने के मकसद से इस यात्रा का नाम न्याय स्वाभिमान यात्रा रखा गया है.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: 'आंधी-तूफान आओ, हममें टकराने की ताकत है'...बारिश में तर-बतर होकर कांग्रेस का धरना, CBI जांच की मांग

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. पार्टी का कहना है कि प्रथम चरण में न्याय स्वाभिमान यात्रा पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी. इसके बाद पार्टी ने इस यात्रा को चरणबद्ध तरीके से सभी लोकसभा क्षेत्रों में निकालने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: 'आंधी-तूफान आओ, हममें टकराने की ताकत है'...बारिश में तर-बतर होकर कांग्रेस का धरना, CBI जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.