ETV Bharat / state

राहुल गांधी के मामले को उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया संघर्ष का मुद्दा, चलाएगी पोस्टकार्ड अभियान

कांग्रेस 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है. इस रैली का उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना बताया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस पोस्टकार्ड अभियान शुरू करने वाली है. इस अभियान में पीएम मोदी को पोस्टकार्ड के जरिये जनता के दुख दर्दों से अवगत करवाया जाएगा.

Etv Bharat
उत्तराखंड कांग्रेस शुरू करेगी पोस्टकार्ड अभियान
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 2:36 PM IST

विकासनगर/सोमेश्वर/रामनगर: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतंत्र के चीर हरण का आरोप लगाया है. उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी जल्द ही लोकतंत्र को बचाने के नाम पर पोस्टकार्ड अभियान चलाने जा रही है. कांग्रेस का पोस्टकार्ड अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा. इसके जरिये पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे. कांग्रेस के अनुसार इन पोस्टकार्ड के द्वारा आम जनता की दुख तकलीफों, उत्तराखंड में महिलाओं, युवाओं बेरोजगारों पर हुए अत्याचारों से अवगत करवाया जाएगा.

कांग्रेस के पछुवादून जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कपर्वाण ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. जिस तरह से राहुल गांधी ने सदन में सरकार से सवाल पूछे, उससे केंद्र की सरकार डर गई है. उन्होंने कहा अडानी और अंबानी के प्रधानमंत्री मोदी के साथ क्या रिश्ते हैं? अडानी के कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए गए, वह किसके हैं? इस बात का उत्तर सरकार नहीं दे पाई. जिसके बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई.
पढे़ं- हरिद्वार में बादलों में भगवान शिव की आकृति बनने का दावा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त कर अगर भाजपा यह सोच रही है कि आवाज को दबाया जा सकता है तो यह उनकी भूल है. उन्होंने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी कौन है, यह अब तक सूबे की जनता से छिपाया गया है. ऐसा प्रदर्शित हो रहा है कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. सरकार एक भी परीक्षा को घोटालों से नहीं बचा पा रही है. जितने भी घोटाले हो रहे हैं उसके तार सीधे भाजपा के पदाधिकारियों से जुड़े हैं.
पढे़ं- बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढके पहाड़

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाएगी. ये अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा. इसके माध्यम से पीएम मोदी को पोस्टकार्ड के द्वारा जनता के दुख दर्द से अवगत करवाया जाएगा. 8 अप्रैल से उत्तराखंड कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं के विरुद्ध विभिन्न थानों में लिखित में शिकायत दर्ज कराएगी, जिन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. कांग्रेस 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक बड़ी रैली आयोजित करेगी, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना होगा.

सोमेश्वर से राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन: सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की. जिसमें भाजपा की केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया गया. कांग्रेसजनों ने तहसीलदार के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को इस संबंध में एक ज्ञापन भेजा. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन सिंह भंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश की स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

uttarakhand congress
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कांग्रेस चलाएगी घर घर अभियान: रामनगर में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत ने कहा मोदी ने अडानी के साथ मिलकर देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला किया है. इस आर्थिक घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन की मांग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने की लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की आवाज दबाकर भाजपा महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती हैं.उन्होंने कहा कांग्रेस घर घर जाकर मुहिम चलाएगी. उन्होंने कहा राष्ट्रीय और प्रदेश के साथ स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस मजबूती से लड़ाई लड़ेगी

विकासनगर/सोमेश्वर/रामनगर: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतंत्र के चीर हरण का आरोप लगाया है. उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी जल्द ही लोकतंत्र को बचाने के नाम पर पोस्टकार्ड अभियान चलाने जा रही है. कांग्रेस का पोस्टकार्ड अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा. इसके जरिये पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे. कांग्रेस के अनुसार इन पोस्टकार्ड के द्वारा आम जनता की दुख तकलीफों, उत्तराखंड में महिलाओं, युवाओं बेरोजगारों पर हुए अत्याचारों से अवगत करवाया जाएगा.

कांग्रेस के पछुवादून जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कपर्वाण ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. जिस तरह से राहुल गांधी ने सदन में सरकार से सवाल पूछे, उससे केंद्र की सरकार डर गई है. उन्होंने कहा अडानी और अंबानी के प्रधानमंत्री मोदी के साथ क्या रिश्ते हैं? अडानी के कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए गए, वह किसके हैं? इस बात का उत्तर सरकार नहीं दे पाई. जिसके बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई.
पढे़ं- हरिद्वार में बादलों में भगवान शिव की आकृति बनने का दावा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त कर अगर भाजपा यह सोच रही है कि आवाज को दबाया जा सकता है तो यह उनकी भूल है. उन्होंने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी कौन है, यह अब तक सूबे की जनता से छिपाया गया है. ऐसा प्रदर्शित हो रहा है कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. सरकार एक भी परीक्षा को घोटालों से नहीं बचा पा रही है. जितने भी घोटाले हो रहे हैं उसके तार सीधे भाजपा के पदाधिकारियों से जुड़े हैं.
पढे़ं- बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढके पहाड़

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाएगी. ये अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा. इसके माध्यम से पीएम मोदी को पोस्टकार्ड के द्वारा जनता के दुख दर्द से अवगत करवाया जाएगा. 8 अप्रैल से उत्तराखंड कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं के विरुद्ध विभिन्न थानों में लिखित में शिकायत दर्ज कराएगी, जिन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. कांग्रेस 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक बड़ी रैली आयोजित करेगी, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना होगा.

सोमेश्वर से राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन: सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की. जिसमें भाजपा की केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया गया. कांग्रेसजनों ने तहसीलदार के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को इस संबंध में एक ज्ञापन भेजा. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन सिंह भंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश की स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

uttarakhand congress
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कांग्रेस चलाएगी घर घर अभियान: रामनगर में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत ने कहा मोदी ने अडानी के साथ मिलकर देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला किया है. इस आर्थिक घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन की मांग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने की लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की आवाज दबाकर भाजपा महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती हैं.उन्होंने कहा कांग्रेस घर घर जाकर मुहिम चलाएगी. उन्होंने कहा राष्ट्रीय और प्रदेश के साथ स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस मजबूती से लड़ाई लड़ेगी

Last Updated : Apr 1, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.