देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) में कुछ ही वक्त बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट हुई हैं. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी दिसंबर माह के आखिर तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.
शुक्रवार को कांग्रेस ने 'उत्तराखंड की आवाज' कैंपेन (Uttarakhand Ki Awaaz Campaign) शुरू किया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने चुनाव की तैयारियों के संबंध में कहा कि कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति को लेकर हर एक मोर्चे पर काम कर रही है और लगातार पार्टी अपने कार्यों के साथ-साथ अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर समीक्षा कर रही है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर लंबे समय से पार्टी में इंटरनल सर्वे चल रहा है. उन्होंने दावा किया है कि दिसंबर माह के आखिरी तक उत्तराखंड में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.
पढ़ें: आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं शुरू करेंगा उत्तराखंड दौरा, बीजेपी ने कसा तंज
देवेंद्र यादव ने कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वह प्रत्याशी कितने बार चुनाव हार चुका है. लेकिन अगर वह प्रत्याशी जनता के बीच में लगातार जा रहा है और पार्टी के सर्वे में उसका नाम आता है और साथ ही उस प्रत्याशी की उपस्थिति क्षेत्र में अच्छी है तो निश्चित तौर पर पार्टी उस पर विचार करेगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई प्रत्याशी 2 बार चुनाव हार चुका है फिर भी अगर उसकी परफॉर्मेंस अच्छी है और पिछले 5 सालों में वह लगातार सक्रिय रहा है तो पार्टी उसे टिकट देगी.
पढ़ें: 20 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम, आज शीतकाल के लिए बंद होंगे कपाट
इस दौरान देवेंद्र यादव ने सख्ती बरतते हुए कहा कि वो बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ कैंडिडेट को वरीयता देंगे. जिसके लिए पार्टी इस बात पर विशेष ध्यान दे रही है कि पार्टी के प्रति उस प्रत्याशी का रिकॉर्ड किस तरह का है.