देहरादून: मंगलवार को यानी आज कांग्रेस ने नए साल में बिजली के दामों में वृद्धि और गैस के दाम बढ़ाए जाने के खिलाफ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबी जनता पर फिर से महंगाई का तोहफा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया उद्योगपति मित्रों की तिजोरियां भरने के लिए गैस सिलेंडर और बिजली के दामों में वृद्धि की गई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने कहा सरकार को आम जनमानस की दिक्कतों से कोई लेना-देना नहीं है. राज्य सरकार बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने के साथ ही सीवरेज और पेयजल की दरों में वृद्धि की तैयारी कर रही है. जिसका सीधा असर पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबी जनता के ऊपर पड़ने जा रहा है. उन्होंने कहा भाजपा को प्रचंड बहुमत देने के बदले राज्य की भाजपा सरकार ने रसोई गैस पेयजल बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर राज्य की जनता को समय-समय पर महंगाई के बोझ तले दबाने का काम किया है.
पढे़ं- धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी सिस्टम खत्म
करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार को जनता को यह बताना चाहिए कि गुजरात की दो कंपनियों को बिना बिजली खरीदे ही करोड़ों रुपए का भुगतान किस एवज में दिया गया? ऐसे में क्या यह प्रदेश की जनता के धन का शोषण नहीं है. उन्होंने कहा कांग्रेस जनता की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ने जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार से इस फैसले को वापस लिए जाने की मांग की है. उन्होंने बिजली के दामों में वृद्धि और गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में 3 जनवरी को कांग्रेसजनों से भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.