देहरादून: प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राज्य सरकार पर स्वास्थ सुविधाओं को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि 1 सप्ताह के भीतर गढ़वाल और कुमाऊं में हुई घटनाओं ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी है.
कांग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में ध्वस्त पड़ी स्वास्थ सेवाओं के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई है. इसका सबसे बड़ा खामियाजा राज्य की मातृशक्ति को भुगतान पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव है. यही कारण है कि गर्भवती महिलाओं को आए दिन अपनी जान गंवानी पड़ रही है. पर्वतीय जिलों के अधिकांश अस्पतालों में प्रसव करवाने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी गर्भवती महिलाओं के सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़े: देहरादून: 23 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे चिन्हित राज्य आंदोलनकारी
बता दें कि गैरसैंण में 18 अगस्त को हुई 21 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत और 2 दिन पूर्व अल्मोड़ा में उपचार न मिलने पर 25 वर्षीय गर्भवती युवती की मौत से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालात काफी दयनीय है और आए दिन इस प्रकार की घटनाएं राज्य में घट रही हैं. ऐसे में शासन और स्वास्थ विभाग को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस ब्लॉक और जिला स्तर पर इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी.