देहरादून : वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 25 जून को सड़कों पर उतर कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है. इसके विरोध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 24 जून को आयोजित होने वाला विरोध प्रदर्शन अब 25 जून को होगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राजधानी देहरादून के कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर प्रदेश कार्यालय से घंटाघर तक मार्च करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके इस कोरोना काल में आर्थिक रूप से परेशान जनता पर बोझ बढ़ाती जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दोनों कार्यकालों के छ: सालों के भीतर केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों में कीमतें बढ़ाकर जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अब इस कोरोना काल में सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गयी है.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड रोडवेज का फैसला, 25 जून से सीमित रूटों पर 50 बसों का होगा संचालन
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का 24 जून को प्रदर्शन के कार्यक्रम में बदलाव किया है. कांग्रेस अब यह कार्यक्रम 25 जून को करेगी.