देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी 3 दिवसीय विचार मंथन शिविर करने जा रही है. ऋषिकेश में 3 अगस्त से होने जा रहे इस मंथन शिविर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस दौरान चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा होगी.
तीन दिवसीय मंथन शिविर का आयोजन 3 अगस्त को सुबह 10 बजे से 5 अगस्त शाम 8 बजे तक ऋषिकेश में किया जाएगा. शिविर में उत्तराखंड का शीर्ष नेतृत्व एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेगा. कांग्रेस पार्टी के विचार मंथन शिविर में मेनिफेस्टो के लिए सुझाव, प्रस्तावित मुद्दे, अभियान, प्रस्तावित यात्राएं, सभाएं, चुनाव के दौरान जरूरी एहतियात, चुनाव तैयारियों के लिए व्यक्तिगत कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा और सुझाव लिए जाएंगे.
इसके अलावा सभी कमेटी के सदस्य अपने प्रस्ताव कोर कमेटी के समक्ष लिखित और मौखिक रूप से प्रस्तुत करेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि विचार मंथन शिविर का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2022 की भावी रणनीति और चुनाव प्रबंधन है. इसमें प्रत्येक विषयों पर गहराई से चर्चा की जाएगी. इस दौरान चुनावों से पहले भाजपा को घेरने की भी कार्य योजना बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: जागेश्वर धाम विवाद पर घिरी BJP, कांग्रेस ने की सदस्यता रद्द करने की मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि चुनाव निकट है. चुनावों की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है. पिछली बार कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में सभी कमेटियों को कहा गया था कि आप चुनावी रूपरेखा तैयार करके अपना रोडमैप जमा कर दें. बैठक के दौरान उस पर भी गहन मंथन किया जाएगा. साथ ही चुनाव में क्या कदम उठाए जाने हैं, उस पर भी चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस पार्टी की ऋषिकेश में होने जा रही विचार मंथन बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
ये है कांग्रेस का कार्यक्रम: विचार मंथन शिविर के पहले दिन 3 अगस्त को सभी कमेटियों से फीडबैक लिया जाएगा और आगे की कार्य योजना मांगी जाएगी. दूसरे दिन यानी 4 अगस्त को सभी फ्रंटल संगठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. तीसरे दिन 5 अगस्त को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन और मंथन किया जाएगा.