ETV Bharat / state

विचार मंथन शिविर में कांग्रेस ने निकाला जीत का 'मंत्र', युवाओं पर फोकस - कांग्रेस विचार मंथन शिविर

कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हर वर्ग को साधने में लगी हुई है. इसी को लेकर विचार मंथन शिविर में रणनीति तय की गई. ताकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस अपनी जीत पक्की कर सके.

rishikesh
विचार मंथन शिविर
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:45 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ऋषिकेश में आयोजित किया गया कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर का गुरुवार 5 अगस्त को समापन हो गया. 2022 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रदेश में न्याय योजना लागू की जाएगी. इसके तहत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

कांग्रेस विचार मंथन शिविर में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने तीन दिन तक मिशन 2022 को लेकर रणनीति बनाई. विचार मंथन शिविर में सभी पदाधिकारियों के सुझाव लिए गए. उन सुझावों पर चर्चा की गई. उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय की गई.

पढ़ें- 'वोकल फॉर लोकल' से खुलेंगे समृद्धि के द्वार, CM ने विभागवार तय किया स्वरोजगार

युवाओं को रिझाने की कोशिश: कांग्रेस ने चुनाव में जाने से पहले जनता से वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद वे एक साल के अंदर सभी रिक्त पद भर देंगे. इसके अलावा रोजगार को पटरी पर लाने के लिए योजना बनाई जाएगी. उत्तराखंड की कृषि भूमि को बचाने के लिए सशक्त भू-कानून भी लागू किया जाएगा. चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भी निरस्त करने का भरोसा भी कांग्रेस ने दिया है.

बुजुर्गों से भी किया वादा: कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए 100 यूनिट नहीं बल्कि 200 से 300 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. बुजुर्गों को रिझाने के लिए भी कांग्रेस ने पेंशन दोगुनी करने का वादा किया है. मनरेगा की तरह राइट टू फूड की गारंटी देने के बाद भी प्रेस वार्ता में की गई. पहले से ही कर्ज में डूबे प्रदेश में इन योजनाओं के लिए कांग्रेस बजट कहा से लाएगी, इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. कांग्रेस ने प्रेस वार्ता में केवल दावों की झड़ी लगाई.

बीजेपी पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिनती भी विकास योजनाएं शुरू हुई थी, उन्हें बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद बंद कर दिया.

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ऋषिकेश में आयोजित किया गया कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर का गुरुवार 5 अगस्त को समापन हो गया. 2022 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रदेश में न्याय योजना लागू की जाएगी. इसके तहत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

कांग्रेस विचार मंथन शिविर में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने तीन दिन तक मिशन 2022 को लेकर रणनीति बनाई. विचार मंथन शिविर में सभी पदाधिकारियों के सुझाव लिए गए. उन सुझावों पर चर्चा की गई. उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय की गई.

पढ़ें- 'वोकल फॉर लोकल' से खुलेंगे समृद्धि के द्वार, CM ने विभागवार तय किया स्वरोजगार

युवाओं को रिझाने की कोशिश: कांग्रेस ने चुनाव में जाने से पहले जनता से वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद वे एक साल के अंदर सभी रिक्त पद भर देंगे. इसके अलावा रोजगार को पटरी पर लाने के लिए योजना बनाई जाएगी. उत्तराखंड की कृषि भूमि को बचाने के लिए सशक्त भू-कानून भी लागू किया जाएगा. चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भी निरस्त करने का भरोसा भी कांग्रेस ने दिया है.

बुजुर्गों से भी किया वादा: कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए 100 यूनिट नहीं बल्कि 200 से 300 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. बुजुर्गों को रिझाने के लिए भी कांग्रेस ने पेंशन दोगुनी करने का वादा किया है. मनरेगा की तरह राइट टू फूड की गारंटी देने के बाद भी प्रेस वार्ता में की गई. पहले से ही कर्ज में डूबे प्रदेश में इन योजनाओं के लिए कांग्रेस बजट कहा से लाएगी, इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. कांग्रेस ने प्रेस वार्ता में केवल दावों की झड़ी लगाई.

बीजेपी पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिनती भी विकास योजनाएं शुरू हुई थी, उन्हें बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद बंद कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.