देहरादून: भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में गड़बड़ी करने और अपनी पुत्रवधू के एनजीओ को लाभ पहुंचाने के आरोप में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू को हाईकोर्ट का नोटिस मिला है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उन्हें एक साल पहले इस बात का अंदेशा हो गया था कि श्रमिक कार्डों में बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि श्रमिकों को दी जाने वाली साइकिलों से लेकर टूल किटों तक में बंदरबांट और गड़बड़ियां की जा रही हैं.
पढ़ें- अब ऑनलाइन मिलेगा बाबा केदार का प्रसाद, 'ब्लैक बर्ड' आईटी कंपनी करेगी डिलीवरी
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि श्रम मंत्री हरक सिंह रावत उत्तराखंड भवन निर्माण कर्मकार बोर्ड के भी चेयरमैन हैं और उनकी पुत्रवधू एनजीओ संचालित करती हैं. ऐसे में जिन मजदूरों को उसका लाभ मिलना चाहिए था उसका लाभ उनकी पुत्र वधू के एनजीओ को पहुंचाया गया. इसमें राजनीतिक और आर्थिक लाभ की दृष्टि से घोर अनियमितताएं बरती गई हैं. धस्माना ने कहा कि श्रमिक कामगार कल्याण बोर्ड में अलग-अलग श्रेणी के श्रमिकों के कार्ड बनाए जाते हैं. जिसमें राजमिस्त्री, प्लंबर, मजदूर माली आदि को कार्ड के अनुसार सामान दिया जाता है.
बता दें कि, हाई कोर्ट ने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं, सचिव श्रम और केंद्र सरकार के श्रम विभाग को नोटिस जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने बोर्ड की ओर से मजदूरों के हितों में काम ना करने बोर्ड के साधनों से एनजीओ को लाभ पहुंचाने संबंधी मामले पर सभी को शपथ पत्र दायर करने को भी कहा है. तो वही कांग्रेस पार्टी ने भी अनियमितताओं को लेकर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पर निशाना साधा है.