देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव का विवादों से नाता छूटने का नाम नहीं ले रहा है. एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर विवादित बयान के बाद रामदेव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निशाने पर हैं. ऐसे में भारतीय चिकित्सा संघ और स्वामी रामदेव के बीच चल रही लड़ाई खिंचती जा रही है. वहीं, अब कांग्रेस ने भी बाबा रामदेव पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने बाबा रामदेव को ढोंगी करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि उन्हें आरएसएस, बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. इसलिए बाबा रामदेव देश के संविधान और कानून को ताक पर रख रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि बाबा रामदेव का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक, भाजपा और पीएम मोदी का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे सड़क छाप लोग बातें करते हैं. सूर्यकांत धस्माना ने योग गुरु बाबा रामदेव पर हमला करते हुए कहा कि हजारों करोड़ों रुपयों का साम्राज्य खड़ा करने वाले बाबा रामदेव इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, इससे पूरे देश और दुनिया को पता चल गया कि ढोंगी बाबा आयुर्वेद की आड़ में अपना व्यापार चलाते हुए कोरोनिल बेच रहे हैं.
पढ़ें- फिर बोले 'आदर्श बाबा'- किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके
उन्होंने कहा रामदेव ने उन लोगों का अपमान किया है जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जानें दे दीं. सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाबा रामदेव को तत्काल गिरफ्तार करके उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करें, क्योंकि उन्होंने डिजास्टर एक्ट के खिलाफ काम किया है.
पढ़ें- 'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील कर रहे हैं, दूसरी ओर रामदेव वैक्सीन के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि वैक्सीन लगाने के बाद भी डॉक्टर्स मर रहे हैं. कांग्रेस ने आचार्य बालकृष्ण पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इस विदेशी नागरिक और बाबा रामदेव पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.