देहरादून: प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं, मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने चिंता जाहिर की है. साथ ही प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है.
देवेंद्र यादव का कहना है कि उत्तराखंड सरकार अस्पतालों में बेड बढ़ाने की बात कर रही है, जो स्वागत योग्य कदम है. लेकिन अस्पतालों में मैन पावर की कमी है. स्टाफ की कमी के कारण सरकारी अस्पतालों में भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है. ऐसे में सरकार को बेड बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में मैन पावर बढ़ाने की भी जरूरत है.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यालयों में खोला गया कोविड कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी
देवेंद्र यादव ने कहा कि आज उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में एएनएम की कमी है, करीब 650 एएनएम के पद खाली पड़े हुए हैं. जिनको भरकर राज्य सरकार वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट कराने में उपयोग कर सकती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में पद रिक्त पड़े हुए हैं. ऐसे में जरूरत है कि सरकार कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अपने डिप्लोमा धारक युवाओं की सेवाएं ले सकती है.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अफसरों को ग्राउंड जीरो पर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लेना चाहिए. ताकि हालात इससे ज्यादा भयावह ना हों सकें. देवेंद्र यादव ने सरकार से हर एक अधिकारी को अलग अलग अस्पतालों की जिम्मेदारी देते हुए, उनकी जवाबदेही तय करने की मांग की.