देहरादूनः हिमालय पुत्र के नाम से विख्यात स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की 101वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने घंटाघर स्थित स्वर्गीय बहुगुणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि साल 1981 में जब स्वर्गीय बहुगुणा चुनाव लड़े थे, उस दौरान वो उनके संपर्क में आए थे. अंतिम समय में जब उन्होंने आखिरी सांस ली, उस दौरान भी उनके पास थे. धस्माना ने कहा कि बहुगुणा के संस्कारों की बदौलत ही उन्होंने अपना राजनीतिक दर्शन जीवन में अपनाया. धर्मनिरपेक्षता, गरीब, वंचित और शोषित लोगों के प्रति जो पीड़ा है, वो उनकी वजह से ही है.
ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेन्द्र न प्रवासी उत्तराखंड्यूं थै गढ़वली मा लिखी चिट्टी, बोली- बांजी पड़ी खेती-पुंगड़्यूं थै फिर से बणांवा
धस्माना ने कहा कि देश की राष्ट्रीय एकता का मूल सिद्धांत धर्म निरपेक्षता और आपसी सौहार्द है, यह सीख उन्हें स्वर्गीय बहुगुणा ने ही दी थी. उन्होंने कहा कि 17 मार्च 1989 को उनका देहावसान हुआ था, लेकिन स्वर्गीय बहुगुणा को हमेशा सभी अपने बीच पाते हैं. आज उनकी 101वीं जयंती पर सभी कांग्रेसी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और तमाम साथियों से आग्रह करते हैं कि स्वर्गीय बहुगुणा के बताए हुए मार्ग पर चलते रहें.