विकासनगर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान विकासनगर पालिका टाउन हॉल से शुरू हुआ. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह बेरोजगारी, महंगाई, भर्ती परीक्षा पेपर लीक, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी जमकर बरसे. विकासनगर नगर पालिका टाउन हॉल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में शामिल रहे.
टिहरी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है, जो सफल रही. इस यात्रा की सफलता से बीजेपी के हाथ पांव फूले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में ये कैसी आहट? सियासी कड़वाहट के बीच प्रीतम सिंह से मिले हरीश रावत
प्रीतम ने कहा केंद्रीय नेतृत्व ने हमें जिम्मेदारी दी गई कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जाए, जिससे हर घर तक कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और पार्टी मजबूत हो. निकाय, पंचायत और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़े. भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है.
प्रीतम सिंह ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार वीवीआईपी का नाम नहीं बता पा रही है और नौजवान युवा बेरोजगार हैं. भाजपा राज में पेपर लीक मामले लगातार हो रहे हैं. उत्तराखंड का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. जबकि कांग्रेस कई बार सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाओ. बीजेपी ने नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार. भाजपा की सरकार बन गई है, अब मुख्यमंत्री जी नौजवान साथियों को रोजगार दे दो.