ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस ने की पार्टी नेताओं पर कार्रवाई, चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर हुआ एक्शन - Action on Uttarakhand Congress leaders

प्रदेश में पार्टियों के अंदर बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करने वाले 5 नेताओं पर कार्रवाई की है.

uttarakhand
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 9:34 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करने वाले 5 नेताओं पर कार्रवाई की है. कांग्रेस की तरफ से इससे पहले भी बगावत करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि, अब दूसरे चरण में 5 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दल इन दिनों चुनावी घमासान में जुटे हैं, इससे पहले पार्टियों ने विभिन्न विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे. ऐसे में टिकट न मिलने से नाराज कई पार्टी के नेता बगावत करने पर उतारू हो गए थे और उन्होंने निर्दलीय रूप से पर्चा भी भरा था. ऐसे ही बागी नेताओं पर पार्टी एक-एक कर कार्रवाई कर रही है, फिलहाल पार्टी ने ऐसे 5 नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

पढ़ें-सहसपुर में कांग्रेस की रैली में लगे 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे? पढ़ें पूरी खबर

ऐसे नेताओं की बात करें तो उसमें पूर्व विधायक भीम लाल आर्य का नाम शामिल हैं, जो हरीश रावत सरकार में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. लेकिन अब कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय रूप से पर्चा भरा है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भीम लाल आर्य के अलावा पार्टी ने बाकी 4 नेताओं पर भी कार्रवाई की है, इसमें किरन डालाकोटी पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ें-आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित

जो कि हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ रही संध्या डालाकोटी के पति हैं. इसके अलावा ज्वालापुर सीट से पार्टी प्रत्याशी रवि बहादुर के खिलाफ मैदान में उतरे एसपी सिंह, बागेश्वर सीट से बाल किशन और भैरवनाथ टम्टा को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करने वाले 5 नेताओं पर कार्रवाई की है. कांग्रेस की तरफ से इससे पहले भी बगावत करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि, अब दूसरे चरण में 5 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दल इन दिनों चुनावी घमासान में जुटे हैं, इससे पहले पार्टियों ने विभिन्न विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे. ऐसे में टिकट न मिलने से नाराज कई पार्टी के नेता बगावत करने पर उतारू हो गए थे और उन्होंने निर्दलीय रूप से पर्चा भी भरा था. ऐसे ही बागी नेताओं पर पार्टी एक-एक कर कार्रवाई कर रही है, फिलहाल पार्टी ने ऐसे 5 नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

पढ़ें-सहसपुर में कांग्रेस की रैली में लगे 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे? पढ़ें पूरी खबर

ऐसे नेताओं की बात करें तो उसमें पूर्व विधायक भीम लाल आर्य का नाम शामिल हैं, जो हरीश रावत सरकार में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. लेकिन अब कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय रूप से पर्चा भरा है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भीम लाल आर्य के अलावा पार्टी ने बाकी 4 नेताओं पर भी कार्रवाई की है, इसमें किरन डालाकोटी पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ें-आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित

जो कि हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ रही संध्या डालाकोटी के पति हैं. इसके अलावा ज्वालापुर सीट से पार्टी प्रत्याशी रवि बहादुर के खिलाफ मैदान में उतरे एसपी सिंह, बागेश्वर सीट से बाल किशन और भैरवनाथ टम्टा को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.