ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कांग्रेस विचार मंथन शिविर, देवेंद्र यादव ने दिया जीत का मंत्र - Assembly Election 2022

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश कोर कमेटी का ऋषिकेश में तीन दिवसीय मंथन शिविर शुरू हो गया है.

manthan shivir in rishikesh
manthan shivir in rishikesh
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:37 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:29 PM IST

ऋषिकेश: कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन चुनाव प्रबंधन और अभियान समेत आधा दर्जन समिति की बैठक ली गई, जिसमें साल 2022 में होने वाले आम चुनाव में कामकाज और रणनीति को समझाया. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने समितियों से आवश्यक फीडबैक लेकर उन्हें पार्टी की मजबूती से चुनावी जीत का मंत्र दिया.

दून मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित विचार मंथन शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत समेत पार्टी के दर्जनों दिग्गज नेता जुटे. विभिन्न समितियों की मैराथन बैठक में आला नेताओं ने आवश्यक फीडबैक लिया. सुझाव लेने के बाद उन्हें चुनाव में आखिर किस तरह से काम किया जाना है और कैसे पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाना है. इस पर गहन मंथन करते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

देवेंद्र यादव ने दिया जीत का मंत्र.

पढ़ें- 'मंथन' पर कौशिक ने कांग्रेस को चिढ़ाया, पूछा- साढ़े चार साल से नहीं हुआ पूरा

खासकर जनमुद्दों, जिनमें महंगाई और भ्रष्टाचार समेत अन्य तमाम मसलों को जनता के बीच ले जाने के लिए कहा गया. समिति की पहले दिन की बैठक में पूरा फोकस भाजपा को शिकस्त देने के लिए हर मुमकीन कोशिश करने पर रहा. प्रदेश प्रभारी ने समिति में नियुक्त सदस्यों के साथ अनुभव भी साझा किए.

मंथन शिविर में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस और मजबूत करने के लिए यह मंथन किया जा रहा है. इसमें सभी लोग अपने अपने विचार रखेंगे, जिन पर कांग्रेस कोर कमेटी ध्यान में रखते हुए अमल में लाएगी.

ऋषिकेश: कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन चुनाव प्रबंधन और अभियान समेत आधा दर्जन समिति की बैठक ली गई, जिसमें साल 2022 में होने वाले आम चुनाव में कामकाज और रणनीति को समझाया. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने समितियों से आवश्यक फीडबैक लेकर उन्हें पार्टी की मजबूती से चुनावी जीत का मंत्र दिया.

दून मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित विचार मंथन शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत समेत पार्टी के दर्जनों दिग्गज नेता जुटे. विभिन्न समितियों की मैराथन बैठक में आला नेताओं ने आवश्यक फीडबैक लिया. सुझाव लेने के बाद उन्हें चुनाव में आखिर किस तरह से काम किया जाना है और कैसे पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाना है. इस पर गहन मंथन करते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

देवेंद्र यादव ने दिया जीत का मंत्र.

पढ़ें- 'मंथन' पर कौशिक ने कांग्रेस को चिढ़ाया, पूछा- साढ़े चार साल से नहीं हुआ पूरा

खासकर जनमुद्दों, जिनमें महंगाई और भ्रष्टाचार समेत अन्य तमाम मसलों को जनता के बीच ले जाने के लिए कहा गया. समिति की पहले दिन की बैठक में पूरा फोकस भाजपा को शिकस्त देने के लिए हर मुमकीन कोशिश करने पर रहा. प्रदेश प्रभारी ने समिति में नियुक्त सदस्यों के साथ अनुभव भी साझा किए.

मंथन शिविर में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस और मजबूत करने के लिए यह मंथन किया जा रहा है. इसमें सभी लोग अपने अपने विचार रखेंगे, जिन पर कांग्रेस कोर कमेटी ध्यान में रखते हुए अमल में लाएगी.

Last Updated : Aug 3, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.