ETV Bharat / state

बसों के किराये पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- पिंजरे में कैद सरकार होती जा रही संवेदनहीन - Congress state president Pritam Singh

प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा सरकार को गरीब, मजदूर और बेरोजगारों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि आज देश का नौजवान घर पर बेरोजगार बैठा हुआ है तो वहीं छोटे व्यापारियों के काम धंधे बंद हो गए हैं, लेकिन राज्य सरकार इससे बेखबर है.

congress-targets-trivandra-government-on-increased-bus-fares-in-uttarakhand
बसों के बढ़े किराये पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बोला हमला
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:40 PM IST

देहरादून: राज्य में बसों के किराए में बेतहाशा वृद्धि पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा पिंजरे में कैद राज्य सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर जनता के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौर में जहां जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है, वहीं अब सरकार के इस फैसले ने आम जनता की कमर तोड़ दी है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बसों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी की है, जिससे जनता महंगाई के बोझ तले दब गई है. उन्होंने कहा एक तरफ पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं तो वहीं अब बसों के किरायों को भी बढ़ाकर गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है.

पढ़ें- बसों के किराए में वृद्धि के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, धस्माना बोले- जनता की कमर तोड़ रही सरकार

प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा सरकार को गरीब, मजदूर और बेरोजगारों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा आज देश का नौजवान घर पर बेरोजगार बैठा हुआ है तो वहीं छोटे व्यापारियों के काम धंधे बंद हो गए हैं. लेकिन राज्य सरकार इससे बेखबर है. उन्होंने कहा राज्य सरकार ने जिस तरह से डीलक्स बसों का किराया बढ़ाया है वो हवाई जहाज से भी अधिक है. प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार को पिंजरे में कैद सरकार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की सोच और समझ दोनों खत्म हो चुकी है, जिसके कारण वह संवेदनहीन होती जा रही है.

पढ़ें- रामनगर वालों सावधान ! आबादी की ओर आ रहे सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू

कांग्रेस पार्टी का कहना है इस समय सरकार को बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ की आवश्यकता है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बसों का बढ़ा हुआ किराया तुरंत वापस लिया जाए. केंद्र सरकार के पैकेज से बेरोजगार हो चुके टैक्सी, मैक्सी, बस चालकों और संचालकों को राहत दी जाये.

देहरादून: राज्य में बसों के किराए में बेतहाशा वृद्धि पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा पिंजरे में कैद राज्य सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर जनता के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौर में जहां जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है, वहीं अब सरकार के इस फैसले ने आम जनता की कमर तोड़ दी है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बसों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी की है, जिससे जनता महंगाई के बोझ तले दब गई है. उन्होंने कहा एक तरफ पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं तो वहीं अब बसों के किरायों को भी बढ़ाकर गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है.

पढ़ें- बसों के किराए में वृद्धि के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, धस्माना बोले- जनता की कमर तोड़ रही सरकार

प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा सरकार को गरीब, मजदूर और बेरोजगारों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा आज देश का नौजवान घर पर बेरोजगार बैठा हुआ है तो वहीं छोटे व्यापारियों के काम धंधे बंद हो गए हैं. लेकिन राज्य सरकार इससे बेखबर है. उन्होंने कहा राज्य सरकार ने जिस तरह से डीलक्स बसों का किराया बढ़ाया है वो हवाई जहाज से भी अधिक है. प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार को पिंजरे में कैद सरकार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की सोच और समझ दोनों खत्म हो चुकी है, जिसके कारण वह संवेदनहीन होती जा रही है.

पढ़ें- रामनगर वालों सावधान ! आबादी की ओर आ रहे सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू

कांग्रेस पार्टी का कहना है इस समय सरकार को बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ की आवश्यकता है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बसों का बढ़ा हुआ किराया तुरंत वापस लिया जाए. केंद्र सरकार के पैकेज से बेरोजगार हो चुके टैक्सी, मैक्सी, बस चालकों और संचालकों को राहत दी जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.