ETV Bharat / state

वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस ने PM को घेरा, प्रीतम ने मोदी को बताया विफल प्रधानमंत्री

प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मोदी को विफल प्रधानमंत्री बताया है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:10 AM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 आयु वर्ग से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है. उन्होंने देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की तुलना कांग्रेस कार्यकाल के दौरान चले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम से की है, जिसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें विफल प्रधानमंत्री करार दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह की बातें लगातार करते आ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि नरेंद्र मोदी देश को संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं.

प्रीतम ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.

प्रीतम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में देश की करीब 135 करोड़ जनता के लिए वैक्सीन की उपलब्धता होनी चाहिए थी, लेकिन इसके ठीक उलट पीएम मोदी ने विश्वगुरु बनने की चाहत में वैक्सीन निर्यात कर दी. जब कोरोना महामारी देश में हाहाकार मचा रही है, तब प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं.

प्रीतम सिंह का कहना है कि कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं क्योंकि जब जब देश के भीतर महामारी आती है, तब प्रधानमंत्री मोदी कमरे में बंद हो जाते हैं.

Dehradun Latest News
प्रदेश में वैक्सीनेशन.

प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कल कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

आगामी 11 तारीख यानी कल को पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और जब पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ते हैं, तो स्वाभाविक है कि महंगाई बढ़ती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व देश की जनता से महंगाई कम करने का वादा किया था. लेकिन भाजपा सरकार इसके ठीक विपरीत आचरण कर रही है. प्रीतम सिंह का कहना है कि जब से भाजपा ने सत्ता संभाली है तब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में लगातार गिरावट आ रही है. उसके बावजूद पेट्रोल डीजल के दामों में लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है. इसलिए सभी कांग्रेस जन इसके विरोध में 11 तारीख को पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 आयु वर्ग से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है. उन्होंने देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की तुलना कांग्रेस कार्यकाल के दौरान चले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम से की है, जिसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें विफल प्रधानमंत्री करार दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह की बातें लगातार करते आ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि नरेंद्र मोदी देश को संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं.

प्रीतम ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.

प्रीतम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में देश की करीब 135 करोड़ जनता के लिए वैक्सीन की उपलब्धता होनी चाहिए थी, लेकिन इसके ठीक उलट पीएम मोदी ने विश्वगुरु बनने की चाहत में वैक्सीन निर्यात कर दी. जब कोरोना महामारी देश में हाहाकार मचा रही है, तब प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं.

प्रीतम सिंह का कहना है कि कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं क्योंकि जब जब देश के भीतर महामारी आती है, तब प्रधानमंत्री मोदी कमरे में बंद हो जाते हैं.

Dehradun Latest News
प्रदेश में वैक्सीनेशन.

प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कल कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

आगामी 11 तारीख यानी कल को पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और जब पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ते हैं, तो स्वाभाविक है कि महंगाई बढ़ती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व देश की जनता से महंगाई कम करने का वादा किया था. लेकिन भाजपा सरकार इसके ठीक विपरीत आचरण कर रही है. प्रीतम सिंह का कहना है कि जब से भाजपा ने सत्ता संभाली है तब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में लगातार गिरावट आ रही है. उसके बावजूद पेट्रोल डीजल के दामों में लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है. इसलिए सभी कांग्रेस जन इसके विरोध में 11 तारीख को पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.