देहरादूनः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है. इसी बहाने कांग्रेस ने भी गढ़े मुर्दे उखाड़ने का काम किया है. कांग्रेस ने कई मामलों पर बीजेपी को घेरने का काम किया है. कांग्रेस का कहना है कि सत्तारूढ़ बीजेपी को यह भी पता नहीं है कि एक अज्ञात हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के आसमान में मंडराता है, लेकिन शासन प्रशासन को इसका संज्ञान ही नहीं है.
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के वीडियो को आधार बनाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ता के दुरुपयोग के बानगी उत्तराखंड में ही देखी जा सकती है. जहां बीजेपी के नेता सड़कों पर मार पिटाई करते हुए नजर रहे हैं. क्योंकि, यहां पर अज्ञात शक्ति सरकार चला रही है.
उन्होंने कहा कि पहले तो बीकेटीसी क्यूआर कोड पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करती है, लेकिन उसके बाद पता चलता है कि बीकेटीसी ही इसके लिए जिम्मेदार है. उसी तरह उत्तराखंड के आसमान में एक अज्ञात हेलीकॉप्टर मंडराता है, लेकिन शासन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं होती है.
ये भी पढ़ेंः मारपीट वाले वीडियो से बुरे फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस ने जगह-जगह फूंका पुतला, बर्खास्तगी की मांग
उन्होंने कहा कि अब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के प्रकरण ने समूचे उत्तराखंड की किरकिरी करा दी है. पीड़ित पक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मंत्री के पीआरओ और गनर पर तो मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन कैबिनेट मंत्री को सरकार साफ तौर पर बचा रही है. क्योंकि, पुलिस प्रशासन ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सड़क पर मारपीट पर उतारू हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासनकाल में उत्तराखंड में वीआईपी कल्चर जमकर फल फूल रहा है.
महिला कांग्रेस ने ऋषिकेश में किया प्रदर्शन: आज कांग्रेस की महिला इकाई ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का गंगा विहार कॉलोनी स्थित आवास घेरने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेसी महिलाओं ने मंत्री की शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस बल मंत्री के आवास के आसपास तैनात रहा. इस दौरान महिलाओं की पुलिस के साथ बहस बाजी भी हुई. काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का नाम एफ़आइआर में नहीं है, जबकि पीड़ित ने अपनी शिकायत में नाम लिखा है. उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की