ETV Bharat / state

कांग्रेस के निशाने पर केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, कहा- झूठी घोषणाएं करते हैं अरविंद - Congress targets Arvind Kejriwal uttarakhand tour

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में कुछ समय ही शेष बचा है. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का उत्तराखंड दौरा जारी है. इसी क्रम में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा है. इसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल केवल गलत और झूठी घोषणाओं और दावों की ही राजनीति करते हैं.

congress targeted arvind kejriwal
congress targeted arvind kejriwal
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:35 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए कुछ ही वक्त शेष रह गया है. ऐसे में सभी दल जोड़तोड़ की राजनीति में जुटे हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का उत्तराखंड दौरा जारी है. इसी क्रम में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा है. उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल के ताबड़तोड़ दौरे भाजपा से ज्यादा कांग्रेसियों के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं.

दरअसल प्रदेश में जिस तरह आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की राजनीति के लिए परेशानी का सबब माना जा रहा है, शायद यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों पर कांग्रेस ज्यादा हमलावर दिखाई दे रही है. इस बार कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की देहरादून जनसभा पर कटाक्ष किया है.

कांग्रेस केजरीवाल पर हमलावर

प्रदेश में आम आदमी पार्टी पहली बार 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने अपने चुनावी तैयारियों को भी तेज कर दिया है. इस दिशा में मनीष सिसोदिया के साथ ही अरविंद केजरीवाल भी तमाम जगहों पर जनसभा और कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं. इस दिशा में आज देहरादून में होने वाली जनसभा के लिए भी पार्टी तैयार है. कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के प्रचार में आती तेजी पर आक्रामक रूप में आना पड़ा है.

पढ़ें: देहरादून में आज हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, शुरू करेंगे नव परिवर्तन अभियान

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल भले ही देहरादून में पहुंच रहे हो, लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली में उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को कोई सहूलियत नहीं दी है. प्रदेश के लोगों को दिल्ली में कोविड-19 के दौरान भी कोई राहत नहीं दी. उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली से देहरादून आ रहे हैं तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर व आ रहे हैं तो कुछ ऐसा लेकर आएं जो प्रदेश के लोगों के लिए नया हो. कांग्रेस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल गलत और झूठी घोषणाएं और दावे ही करते हैं.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए कुछ ही वक्त शेष रह गया है. ऐसे में सभी दल जोड़तोड़ की राजनीति में जुटे हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का उत्तराखंड दौरा जारी है. इसी क्रम में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा है. उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल के ताबड़तोड़ दौरे भाजपा से ज्यादा कांग्रेसियों के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं.

दरअसल प्रदेश में जिस तरह आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की राजनीति के लिए परेशानी का सबब माना जा रहा है, शायद यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों पर कांग्रेस ज्यादा हमलावर दिखाई दे रही है. इस बार कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की देहरादून जनसभा पर कटाक्ष किया है.

कांग्रेस केजरीवाल पर हमलावर

प्रदेश में आम आदमी पार्टी पहली बार 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने अपने चुनावी तैयारियों को भी तेज कर दिया है. इस दिशा में मनीष सिसोदिया के साथ ही अरविंद केजरीवाल भी तमाम जगहों पर जनसभा और कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं. इस दिशा में आज देहरादून में होने वाली जनसभा के लिए भी पार्टी तैयार है. कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के प्रचार में आती तेजी पर आक्रामक रूप में आना पड़ा है.

पढ़ें: देहरादून में आज हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, शुरू करेंगे नव परिवर्तन अभियान

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल भले ही देहरादून में पहुंच रहे हो, लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली में उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को कोई सहूलियत नहीं दी है. प्रदेश के लोगों को दिल्ली में कोविड-19 के दौरान भी कोई राहत नहीं दी. उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली से देहरादून आ रहे हैं तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर व आ रहे हैं तो कुछ ऐसा लेकर आएं जो प्रदेश के लोगों के लिए नया हो. कांग्रेस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल गलत और झूठी घोषणाएं और दावे ही करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.