ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशानजनक, कहा- जनता के साथ किया छलावा - हरिद्वार न्यूज

त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार उत्तराखंड में चौमुखी विकास कार्य करने के नाम पर अपनी ही पीठ थपथपा रही है. जबकि, सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जो वादे जनता से किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है.

dehradun news
उत्तराखंड कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 7:51 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/अल्मोड़ा/रुद्रपुर/हल्द्वानी/विकासनगर/टिहरीः उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी जहां अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बातें कम, काम ज्यादा का नारा देते हुए जश्न मना रही है, तो वहीं, कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार और विफल होने का आरोप लगा रही है. प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इस तीन सालों में सारे विकास कार्य बाधित हो चुके हैं और बीजेपी ने जनता के साथ छलावा किया है.

देहरादून

त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सरकार के तीन साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार उत्तराखंड में चौमुखी विकास करने के नाम पर अपनी ही पीठ थपथपा रही है. जबकि, सरकार ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जो वायदे जनता से किए थे, उसमें से एक भी वादा सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इसलिए कांग्रेस ने सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास कार्य अवरुद्ध करने के साथ ही महंगाई बढ़ा दी है. राज्य में किसान आत्महत्या कर रहा है तो वहीं व्यापारी भी परेशान हैं.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र@3 साल: बोले सीएम- सचिवालय-CMO को किया दलाल मुक्त, कोरोना मरीजों का खर्च उठाएगी सरकार

हरिद्वार

हरिद्वार में कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार के 3 साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताया. उनका आरोप है कि इस तीन सालों में बीजेपी सरकार ने आमजन को ठगने का काम किया है. साथ ही कहा कि इन तीन सालों में राज्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, शराब और खनन जैसे मुद्दों को लेकर भी सवाल खड़े किए. आज जनता सबसे बुरे दिनों से गुजर रही है. अब कांग्रेस आने वाले 2 साल तक सरकार की कमियों को जनता के सामने रखेगी.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में जागेश्वर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला. कुंजवाल ने कहा कि सरकार के तीन साल पूरी तरह से निराजनक रहे. सरकार ने विकास करने के बजाय पिछली हरीश रावत सरकार में जो विकास कार्य और योजनाएं शुरू की गई थीं, उन्हें भी बंद कर दिया. आज प्रदेश की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है. कर्मचारी आंदोलन में अड़े हुए हैं. सरकारी ऑफिसों में काम काज ठप पड़ चुका है, लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करने में लगी हुई है.

वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा ने कहा कि सरकार तीन साल के कार्यकाल को भ्रष्टाचार मुक्त बता रही है, लेकिन असलियत में यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का स्टिंग सामने आया तो सरकार ने उसकी बिना जांच कराए ही मामले को दबा दिया. आज सरकार से बेरोजगार ठगे महसूस कर रहे हैं. सरकार एक परीक्षा तक पारदर्शिता के साथ नहीं करा पा रही है. जबकि, फारेस्ट गार्ड की परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

ये भी पढ़ेंः कोरोना पर सरकार का टेस्ट करने में खुद फेल हुई कांग्रेस, प्रीतम सिंह ने धस्माना के कदम को बताया गलत

रुद्रपुर

त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने सरकार को कटघरे में रखा और कई गंभीर आरोप भी लगाए. बेहड़ ने बातें कम काम ज्यादा स्लोगन को बदलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बातें कम नहीं बल्कि पिछले तीन सालों में सिर्फ सरकार बातें ही करती हुई आई है जबकि काम कम. राज्य के लिए तीन साल बेमिसाल नहीं बल्कि बदहाल रहे.

हल्द्वानी

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिसकी भी सरकारें आती हैं, वो अपने हिसाब से विकास की प्रयास करती हैं. ठीक उसी प्रकार बीजेपी सरकार भी विकास के लिए प्रयास कर रही है. अब देखना होगा कि सरकार आगे क्या करती है. वहीं, उन्होंने सरकार को पासिंग मार्क दिया है.

विकासनगर

बीजेपी सरकार के 3 साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने काला दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार में आम जनता त्रस्त है. जनता बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक स्थिति की मार झेल रही है, लेकिन सरकार झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रही है.

टिहरी

प्रताप नगर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेसियों के द्वारा किए गए कामों को अपना काम बताकर वाहवाही लूटने में लगी है. जबकि, सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. वहीं, डोबरा चांठी पुल पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में निर्माण कार्य शुरू हुआ और आज पूरा होने की कगार पर है. जिसका उद्घाटन बीजेपी करने जा रही है. भले ही बीजेपी उद्घाटन कर सकती है, लेकिन इनका श्रेय नहीं ले सकती, क्योंकि जनता सब जानती है.

देहरादून/हरिद्वार/अल्मोड़ा/रुद्रपुर/हल्द्वानी/विकासनगर/टिहरीः उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी जहां अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बातें कम, काम ज्यादा का नारा देते हुए जश्न मना रही है, तो वहीं, कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार और विफल होने का आरोप लगा रही है. प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इस तीन सालों में सारे विकास कार्य बाधित हो चुके हैं और बीजेपी ने जनता के साथ छलावा किया है.

देहरादून

त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सरकार के तीन साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार उत्तराखंड में चौमुखी विकास करने के नाम पर अपनी ही पीठ थपथपा रही है. जबकि, सरकार ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जो वायदे जनता से किए थे, उसमें से एक भी वादा सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इसलिए कांग्रेस ने सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास कार्य अवरुद्ध करने के साथ ही महंगाई बढ़ा दी है. राज्य में किसान आत्महत्या कर रहा है तो वहीं व्यापारी भी परेशान हैं.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र@3 साल: बोले सीएम- सचिवालय-CMO को किया दलाल मुक्त, कोरोना मरीजों का खर्च उठाएगी सरकार

हरिद्वार

हरिद्वार में कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार के 3 साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताया. उनका आरोप है कि इस तीन सालों में बीजेपी सरकार ने आमजन को ठगने का काम किया है. साथ ही कहा कि इन तीन सालों में राज्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, शराब और खनन जैसे मुद्दों को लेकर भी सवाल खड़े किए. आज जनता सबसे बुरे दिनों से गुजर रही है. अब कांग्रेस आने वाले 2 साल तक सरकार की कमियों को जनता के सामने रखेगी.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में जागेश्वर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला. कुंजवाल ने कहा कि सरकार के तीन साल पूरी तरह से निराजनक रहे. सरकार ने विकास करने के बजाय पिछली हरीश रावत सरकार में जो विकास कार्य और योजनाएं शुरू की गई थीं, उन्हें भी बंद कर दिया. आज प्रदेश की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है. कर्मचारी आंदोलन में अड़े हुए हैं. सरकारी ऑफिसों में काम काज ठप पड़ चुका है, लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करने में लगी हुई है.

वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा ने कहा कि सरकार तीन साल के कार्यकाल को भ्रष्टाचार मुक्त बता रही है, लेकिन असलियत में यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का स्टिंग सामने आया तो सरकार ने उसकी बिना जांच कराए ही मामले को दबा दिया. आज सरकार से बेरोजगार ठगे महसूस कर रहे हैं. सरकार एक परीक्षा तक पारदर्शिता के साथ नहीं करा पा रही है. जबकि, फारेस्ट गार्ड की परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

ये भी पढ़ेंः कोरोना पर सरकार का टेस्ट करने में खुद फेल हुई कांग्रेस, प्रीतम सिंह ने धस्माना के कदम को बताया गलत

रुद्रपुर

त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने सरकार को कटघरे में रखा और कई गंभीर आरोप भी लगाए. बेहड़ ने बातें कम काम ज्यादा स्लोगन को बदलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बातें कम नहीं बल्कि पिछले तीन सालों में सिर्फ सरकार बातें ही करती हुई आई है जबकि काम कम. राज्य के लिए तीन साल बेमिसाल नहीं बल्कि बदहाल रहे.

हल्द्वानी

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिसकी भी सरकारें आती हैं, वो अपने हिसाब से विकास की प्रयास करती हैं. ठीक उसी प्रकार बीजेपी सरकार भी विकास के लिए प्रयास कर रही है. अब देखना होगा कि सरकार आगे क्या करती है. वहीं, उन्होंने सरकार को पासिंग मार्क दिया है.

विकासनगर

बीजेपी सरकार के 3 साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने काला दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार में आम जनता त्रस्त है. जनता बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक स्थिति की मार झेल रही है, लेकिन सरकार झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रही है.

टिहरी

प्रताप नगर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेसियों के द्वारा किए गए कामों को अपना काम बताकर वाहवाही लूटने में लगी है. जबकि, सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. वहीं, डोबरा चांठी पुल पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में निर्माण कार्य शुरू हुआ और आज पूरा होने की कगार पर है. जिसका उद्घाटन बीजेपी करने जा रही है. भले ही बीजेपी उद्घाटन कर सकती है, लेकिन इनका श्रेय नहीं ले सकती, क्योंकि जनता सब जानती है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.