देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस (uttarakhand congress) ने अब पुलिस महकमे को ही निशाने पर लेते हुए विरोधी दल से जुड़े मुद्दों पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाया है. दरअसल, एक दिन पहले ही आरएसएस के पदाधिकारियों द्वारा नियुक्तियों से जुड़ी गलत सूची वायरल किए जाने का आरोप लगाकर पुलिस विभाग में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद कांग्रेस के कुछ तथ्य रखकर महकमे के आला अधिकारियों को निशाने पर लिया है.
बता दें कि हाल ही में आरएसएस के प्रांत प्रचारक को लेकर नियुक्तियों में भाई भतीजावाद करवाने से जुड़ी एक सूची वायरल की गई थी, जिसके बाद इस सूची को गलत ठहराते हुए पुलिस में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया गया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर कांग्रेस ने महकमे के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है.
पढ़ें- चीन सीमा से लापता दो जवानों का 4 माह बाद भी कोई सुराग नहीं, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद
पार्टी नेताओं का कहना है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Director General of Police Ashok Kumar) कांग्रेस द्वारा की गई शिकायतों पर उन्हें कोर्ट जाने की सलाह देते हैं और जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े पदाधिकारी शिकायत लेकर आते हैं तो उनकी शिकायत पर फौरन मुकदमा भी दर्ज कर लिया जाता है और कुछ ही घंटों में जांच भी बढ़ा दी जाती है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (State Spokesperson Garima Dasouni) कहती हैं कि पुलिस महानिदेशक का रवैया देखकर वह हैरान हैं, क्योंकि जब हरीश रावत को लेकर गलत बातें वायरल की गई तो उनके द्वारा कोर्ट में डिफेमेशन करने की बात कही गयी लेकिन इस सूची में फौरन उनके द्वारा तेजी दिखा दी गई. उन्होंने कहा कि पुलिस एक डर का माहौल बना रही है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.