ETV Bharat / state

चारापत्ती लेने गई महिलाओं से पुलिस की बदसलूकी मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने धामी सरकार पर साधा निशाना - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

चमोली पीपलकोटी विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के डंपिंग जोन से चारापत्ती ला रही महिलाओं के साथ सुरक्षा कर्मियों की झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में इस मामले में कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस कल इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है.

Congress targeted the govt
चारापत्ती लेने गई महिलाओं से पुलिस की बदसलूकी मामले ने पकड़ा तूल.
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 4:58 PM IST

देहरादून: टीएचडीसी की पीपलकोटी विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के डंपिंग जोन से घास लेकर आ रही महिलाओं से पुलिस और सीआरपीएफ जवानों से तीखी झड़प के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस ने इस मामले में सरकार की घस्यारी योजना पर भी सवाल उठाए हैं. वहीं, कल इस मामले को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.

कांग्रेस ने कहा कि हमारी ही भूमि में जलविद्युत योजनाएं चलाकर पैसा कमाया जा रहा है और यहां की आवाम को प्रताड़ित किया जा रहा है. यह उत्तराखंड की भूमि और यहीं के लोगों का इस पर पूरा हक है. कोई अगर यहां के लोगों के साथ बदतमीजी करता है तो इसे कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी.

चारापत्ती लेने गई महिलाओं से पुलिस की बदसलूकी मामले ने पकड़ा तूल

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डंपिंग जोन से चारापत्ती ला रही महिलाओं की पुलिस और सीआईएसएफ की महिला जवानों के साथ हुई झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है कि भाजपा जुमलो की पार्टी रही है. क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही घस्यारी योजना का लाभ अभी तक किसी गांव वाले को मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे बहुत कम लोग होंगे, जिन्हें इस योजना का लाभ मिला.

पढ़ें- देहरादून डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चमोली में टीएचडीसी के लोगों ने काम किया है यह अपने आप में नई चीज देखने को मिली है. पीसीसी चीफ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई महिला अपने मवेशियों को खिलाने के लिए घास काटती है तो इसमें उनका क्या जा रहा है. क्योंकि उत्तराखंड की जमीन में काम करके पैसा कमाया जा रहा है और हमारे ही लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. महिलाओं के साथ इस तरह की बदसलूकी से दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है.

Congress targeted the govt
कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन.

उन्होंने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला उत्पीड़न रोकने का नारा देने वाले और घस्यारी योजना चलाने वाली सरकार इस मामले में मौन धारण किए हुए हैं. वहीं, करन माहरा का कहना है कि यह उत्तराखंड की भूमि है और यहां की आवाम का इस भूमि पर संपूर्ण अधिकार है.

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: चमोली में टीएचडीसी की पीपलकोटी विष्णु गार्ड जल विद्युत परियोजना के डंपिंग जोन से घास लेकर आ रही महिलाओं के साथ हुए व्यवहार को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है. आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में महिला कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल और गरिमा दसौनी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन काल में महिलाओं का लगातार अपमान होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ घस्यारी योजना को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को टूल किट दे रही है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने ही प्रदेश घास काटने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार घसियारी कल्याण योजना के नाम पर उत्तराखंड की महिलाओं के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने चमोली के हेलंग गांव में सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा महिलाओं पर की गई कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है.

देहरादून: टीएचडीसी की पीपलकोटी विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के डंपिंग जोन से घास लेकर आ रही महिलाओं से पुलिस और सीआरपीएफ जवानों से तीखी झड़प के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस ने इस मामले में सरकार की घस्यारी योजना पर भी सवाल उठाए हैं. वहीं, कल इस मामले को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.

कांग्रेस ने कहा कि हमारी ही भूमि में जलविद्युत योजनाएं चलाकर पैसा कमाया जा रहा है और यहां की आवाम को प्रताड़ित किया जा रहा है. यह उत्तराखंड की भूमि और यहीं के लोगों का इस पर पूरा हक है. कोई अगर यहां के लोगों के साथ बदतमीजी करता है तो इसे कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी.

चारापत्ती लेने गई महिलाओं से पुलिस की बदसलूकी मामले ने पकड़ा तूल

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डंपिंग जोन से चारापत्ती ला रही महिलाओं की पुलिस और सीआईएसएफ की महिला जवानों के साथ हुई झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है कि भाजपा जुमलो की पार्टी रही है. क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही घस्यारी योजना का लाभ अभी तक किसी गांव वाले को मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे बहुत कम लोग होंगे, जिन्हें इस योजना का लाभ मिला.

पढ़ें- देहरादून डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चमोली में टीएचडीसी के लोगों ने काम किया है यह अपने आप में नई चीज देखने को मिली है. पीसीसी चीफ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई महिला अपने मवेशियों को खिलाने के लिए घास काटती है तो इसमें उनका क्या जा रहा है. क्योंकि उत्तराखंड की जमीन में काम करके पैसा कमाया जा रहा है और हमारे ही लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. महिलाओं के साथ इस तरह की बदसलूकी से दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है.

Congress targeted the govt
कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन.

उन्होंने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला उत्पीड़न रोकने का नारा देने वाले और घस्यारी योजना चलाने वाली सरकार इस मामले में मौन धारण किए हुए हैं. वहीं, करन माहरा का कहना है कि यह उत्तराखंड की भूमि है और यहां की आवाम का इस भूमि पर संपूर्ण अधिकार है.

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: चमोली में टीएचडीसी की पीपलकोटी विष्णु गार्ड जल विद्युत परियोजना के डंपिंग जोन से घास लेकर आ रही महिलाओं के साथ हुए व्यवहार को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है. आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में महिला कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल और गरिमा दसौनी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन काल में महिलाओं का लगातार अपमान होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ घस्यारी योजना को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को टूल किट दे रही है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने ही प्रदेश घास काटने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार घसियारी कल्याण योजना के नाम पर उत्तराखंड की महिलाओं के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने चमोली के हेलंग गांव में सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा महिलाओं पर की गई कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है.

Last Updated : Jul 19, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.