मसूरी: उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री और धनौल्टी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनमोहन सिंह मल्ल ने विधायक प्रीतम पंवार पर क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक प्रीतम पंवार द्वारा तीन साल के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया, जिससे जनता में उनके प्रति नाराजगी है.
मनमोहन सिंह मल्ल के मुताबिक, प्रीतम पंवार द्वारा चुनाव के समय जनता से धनौल्टी के विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गई थी. लेकिन दुर्भाग्यवश विधायक अपनी विधानसभा से ही नदारद हैं. धनौल्टी विधानसभा मसूरी से लगा हुआ क्षेत्र है और ऐसे में मसूरी आने वाले पर्यटक धनौल्टी के कई पर्यटक क्षेत्रों में जाते हैं. धनौल्टी विधानसभा का विकास किया जाना जरूरी है. ताकि धनौल्टी में पर्यटन व्यवसाय बढ़े और युवाओं को रोजगार मिले, साथ ही पहाड़ से पलायन रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: राजधानी के धरना स्थल पर दिनदहाड़े शराब पी रहे थे दो युवक, पुलिसकर्मियों ने की धुनाई
उन्होंने आरोप लगाया कि धनौल्टी विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों में विधायक के शह में भ्रष्टाचार और पैसों की बंदरबांट की जा रही है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेगी और कार्यों में हुए अनियमितताओं पर अधिकारियों से जवाब मांगेगी.