ETV Bharat / state

मसूरी को सीएम धामी ने दी सौगात, कांग्रेस ने बताया चुनावी स्टंट - Former CM Harish Rawat

आज सीएम धामी मसूरी में पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिये बनाई जाने वाली हंस कॉलोनी का भूमि पूजन भी किया. इस पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं कांग्रेस की हैं.

Mussoorie congress
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 2:13 PM IST

मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी को करोड़ों रुपए की सौगात दी है. सीएम धामी ने पेट्रोल पंप के पास बनी पार्किंग का लोकार्पण किया. साथ ही बहुउद्देशीय टाउन हॉल की सौगात भी मसूरी वासियों को दी. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है, वो कांग्रेस की देन हैं.

गोदावरी थापली ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने आज जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है, वह कांग्रेस की देन हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की पार्किंग का शिलान्यास किया था और 18 करोड़ के टाउन हॉल का शिलान्यास भी उनके द्वारा ही किया गया था. मसूरी यमुना पेयजल योजना के मैप के लिए दो करोड़ रुपए हरीश रावत की सरकार ने दिए थे.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से शिफनकोर्ट के लोग बेघर घूम रहे हैं. अब जब चुनावी माहौल शुरू हो गया, तो शिगूफा के नाम पर बीजेपी ने भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि इन सब से कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि भाजपा को अपनी जमीन नजर नहीं आ रही है. इसलिए आनन-फानन में लोकार्पण और शिलान्यास किए जा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अभी तक की गई घोषणाओं में से एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है.

पढ़ें-मसूरी: आज CM धामी करेंगे पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण, जानें खासियत

थापली का कहा है कि इससे साफ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मात्र घोषणा कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर जनता सब देख रही है. जिसका परिणाम 2022 में देखने को मिलेगा, जब एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश का विकास पूरी तरीके से ठप हो गया, जबकि पांच साल में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है.

मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी को करोड़ों रुपए की सौगात दी है. सीएम धामी ने पेट्रोल पंप के पास बनी पार्किंग का लोकार्पण किया. साथ ही बहुउद्देशीय टाउन हॉल की सौगात भी मसूरी वासियों को दी. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है, वो कांग्रेस की देन हैं.

गोदावरी थापली ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने आज जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है, वह कांग्रेस की देन हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की पार्किंग का शिलान्यास किया था और 18 करोड़ के टाउन हॉल का शिलान्यास भी उनके द्वारा ही किया गया था. मसूरी यमुना पेयजल योजना के मैप के लिए दो करोड़ रुपए हरीश रावत की सरकार ने दिए थे.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से शिफनकोर्ट के लोग बेघर घूम रहे हैं. अब जब चुनावी माहौल शुरू हो गया, तो शिगूफा के नाम पर बीजेपी ने भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि इन सब से कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि भाजपा को अपनी जमीन नजर नहीं आ रही है. इसलिए आनन-फानन में लोकार्पण और शिलान्यास किए जा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अभी तक की गई घोषणाओं में से एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है.

पढ़ें-मसूरी: आज CM धामी करेंगे पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण, जानें खासियत

थापली का कहा है कि इससे साफ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मात्र घोषणा कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर जनता सब देख रही है. जिसका परिणाम 2022 में देखने को मिलेगा, जब एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश का विकास पूरी तरीके से ठप हो गया, जबकि पांच साल में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.