ETV Bharat / state

गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया महज औपचारिकता, त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना - Garsain summer capital issue

आज गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी वाले प्रस्ताव पर उत्तराखंड की राज्यपाल ने मुहर लगा दी है. लेकिन कांग्रेस ने इसे मात्र औपचारिकता बताते हुए राज्य सरकार पर पलटवार किया है.

congress-target-bjp-govt-on-the-summer-capital-issue
गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांगेस ने बताया महज औपचारिकता
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:33 PM IST

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद अब प्रदेश में एक बार फिर से गैरसैंण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना मात्र औपचारिकता बताया है. कांग्रेस का कहना है कि गैरसैंण का विकास कांग्रेस ने ही किया है.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि गैरसैंण हमेशा से ही कांग्रेस की प्राथमिकता में था. गैरसैंण में विधानसभा और सचिवालय कांग्रेस ने ही बनवाया है. कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही वहां कैबिनेट की बैठक की गई. गैरसैंण की सारी अवस्थापना और विकास का काम कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही हुआ है. बीजेपी सिर्फ इस पर मुहर लगवाकर वाह-वाही बटोर रही है.

गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया औपचारिकता.

पढ़ें- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: कोरोना से बचना है तो खान-पान में करें बदलाव

उन्होंने कहा सरकार कांग्रेस के विकास कार्यों को आगे बढ़ाती तो अच्छा होता. धस्माना ने कहा कांग्रेस ने गैरसैंण में विकास की जो लकीर खींची थी, सरकार उससे भी बड़ी लकीर खींच कर दिखाये. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी का श्रेय भी कांग्रेस को ही जाता है.

पढ़ें- फलों को सूंघने से कोरोना संक्रमण की संभावना, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

बता दें त्रिवेंद्र सरकार ने चमोली जिले के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी, आज इस प्रस्ताव पर उत्तराखंड की राज्यपाल ने मुहर लगा दी है. लेकिन कांग्रेस ने इसे मात्र औपचारिकता बताते हुए राज्य सरकार पर पलटवार किया है.

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद अब प्रदेश में एक बार फिर से गैरसैंण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना मात्र औपचारिकता बताया है. कांग्रेस का कहना है कि गैरसैंण का विकास कांग्रेस ने ही किया है.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि गैरसैंण हमेशा से ही कांग्रेस की प्राथमिकता में था. गैरसैंण में विधानसभा और सचिवालय कांग्रेस ने ही बनवाया है. कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही वहां कैबिनेट की बैठक की गई. गैरसैंण की सारी अवस्थापना और विकास का काम कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही हुआ है. बीजेपी सिर्फ इस पर मुहर लगवाकर वाह-वाही बटोर रही है.

गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया औपचारिकता.

पढ़ें- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: कोरोना से बचना है तो खान-पान में करें बदलाव

उन्होंने कहा सरकार कांग्रेस के विकास कार्यों को आगे बढ़ाती तो अच्छा होता. धस्माना ने कहा कांग्रेस ने गैरसैंण में विकास की जो लकीर खींची थी, सरकार उससे भी बड़ी लकीर खींच कर दिखाये. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी का श्रेय भी कांग्रेस को ही जाता है.

पढ़ें- फलों को सूंघने से कोरोना संक्रमण की संभावना, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

बता दें त्रिवेंद्र सरकार ने चमोली जिले के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी, आज इस प्रस्ताव पर उत्तराखंड की राज्यपाल ने मुहर लगा दी है. लेकिन कांग्रेस ने इसे मात्र औपचारिकता बताते हुए राज्य सरकार पर पलटवार किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.