ETV Bharat / state

देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा, राम मंदिर में की पूजा

कांग्रेस ने देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. यात्रा में युवाओं और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर में पूजा अर्चना कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता की कामना की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 9:18 AM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा निकाली. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया. इससे पहले कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेव सुमन नगर वार्ड के दीपलोक मित्रलोक कॉलोनी स्थित राम मंदिर से यात्रा की शुरुआत की गई. कांग्रेस जनों ने राम मंदिर में पूजा अर्चना कर राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा की सफलता की कामना की.

यात्रा के दौरान कांग्रेस ने भारत जोड़ो नफरत छोड़ो, भारत के हैं चार सिपाही हिंदू मुस्लिम सिख इसाई, अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दो, यूकेएसएसएससी घोटाले का पूरा पर्दाफाश करो जैसे नारे लगाए. यात्रा कैंट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यमुना कॉलोनी गेट पर समाप्त हुई. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज देश की सत्ता में काबिज लोग ही देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार सांसद निशंक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- मील का पत्थर साबित होगा विकास

उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी की समस्याओं का समाधान करने में असफल सत्तासीन अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए और सत्ता में बने रहने के लिए देश में नफरत फैला रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में चलाई जा रही है. इसी क्रम में कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस जनों ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत पद यात्रा निकालते हुए जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे उठाए हैं.

काशीपुर में भी निकाली रैली: महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इसी के तहत काशीपुर में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली. यात्रा मोहल्ला किला से महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि पूरे देश भर में राहुल गांधी के द्वारा भारत छोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. लेकिन अनेक प्रदेश ऐसे हैं, जहां राहुल गांधी नहीं जा पा रहे हैं, वहां स्थानीय स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा का स्थानीय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान राहुल गांधी के द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है.

ऋषिकेश में निकाला मशाल जुलूस: ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो सदभावना सप्ताह के शहर में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेराजगारी आदि मुद्दों से स्थानीय लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी देश में एकता और तानशाही को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा कर रहे हैं. वह देश की जनता को असल मुद्दों को लेकर जगाने के प्रयास कर रहे हैं, जिसके तहत स्थानीय स्तर कार्यकर्ता भी मशाल हाथ में उठाकर जनहित से जुड़े मुद्दें से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

देहरादूनः राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा निकाली. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया. इससे पहले कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेव सुमन नगर वार्ड के दीपलोक मित्रलोक कॉलोनी स्थित राम मंदिर से यात्रा की शुरुआत की गई. कांग्रेस जनों ने राम मंदिर में पूजा अर्चना कर राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा की सफलता की कामना की.

यात्रा के दौरान कांग्रेस ने भारत जोड़ो नफरत छोड़ो, भारत के हैं चार सिपाही हिंदू मुस्लिम सिख इसाई, अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दो, यूकेएसएसएससी घोटाले का पूरा पर्दाफाश करो जैसे नारे लगाए. यात्रा कैंट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यमुना कॉलोनी गेट पर समाप्त हुई. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज देश की सत्ता में काबिज लोग ही देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार सांसद निशंक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- मील का पत्थर साबित होगा विकास

उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी की समस्याओं का समाधान करने में असफल सत्तासीन अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए और सत्ता में बने रहने के लिए देश में नफरत फैला रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में चलाई जा रही है. इसी क्रम में कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस जनों ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत पद यात्रा निकालते हुए जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे उठाए हैं.

काशीपुर में भी निकाली रैली: महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इसी के तहत काशीपुर में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली. यात्रा मोहल्ला किला से महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि पूरे देश भर में राहुल गांधी के द्वारा भारत छोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. लेकिन अनेक प्रदेश ऐसे हैं, जहां राहुल गांधी नहीं जा पा रहे हैं, वहां स्थानीय स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा का स्थानीय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान राहुल गांधी के द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है.

ऋषिकेश में निकाला मशाल जुलूस: ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो सदभावना सप्ताह के शहर में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेराजगारी आदि मुद्दों से स्थानीय लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी देश में एकता और तानशाही को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा कर रहे हैं. वह देश की जनता को असल मुद्दों को लेकर जगाने के प्रयास कर रहे हैं, जिसके तहत स्थानीय स्तर कार्यकर्ता भी मशाल हाथ में उठाकर जनहित से जुड़े मुद्दें से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 19, 2022, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.