ETV Bharat / state

गुटबाजी की खबरों के बीच देहरादून पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया, शुरू हुआ मुलाकातों का दौर - uttarakhand congress latest news

उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों गुटबाजी चरम पर है. जिसे देखते हुए हाईकमान में पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजा है. आज पीएल पुनिया देहरादून पहुंचे. जहां उनका कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी उनके साथ मौजूद रहे.

PL Punia welcomed in Dehradu
देहरादून पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 6:23 PM IST

देहरादून पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया

देहरादून: कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया देहरादून पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे राजपुर रोड स्थित होटल पहुंचे. होटल के बाहर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एआईसीसी के सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम नेता मौजूद थे.

त्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया उत्तराखंड के हालातों पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हुआ है उसको लेकर पकवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पर भी कांग्रेस पर्यवेक्षक और प्रभारी की नजर है. उन्होंने कहा भर्ती घोटाले और अंकित हत्याकांड मामले में वीआइपी के नाम को लेकर भी उनके द्वारा कार्यकर्ताओं और नेताओं से सलाह मशवरा किया जा रहा है.

पढे़ं- 'दृष्टि' पत्र से तैयार होगी लोकसभा चुनाव की जमीन!, पार्टी को मजबूत करने में जुटी धामी सरकार

करन माहरा ने कहा पार्टी के कुछ नेताओं को कई चीजों को लेकर असंतोष है, इस विषय में भी बातचीत कर रहे हैं. जिसके लिए पर्यवेक्षक के तौर पर पीएल पुनिया देहरादून पहुंचे हैं. उन्होंने कहा बैठक में जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसे पीएल पुनिया हाईकमान तक पहुंचाने का काम करेंगे. गौरतलब है कि देहरादून पहुंचने के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक बारी-बारी से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वे उनसे सलाह मशविरा कर रहे हैं. साथ ही कल कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्षों की बैठक भी लेने जा रहे हैं.

देहरादून पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया

देहरादून: कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया देहरादून पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे राजपुर रोड स्थित होटल पहुंचे. होटल के बाहर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एआईसीसी के सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम नेता मौजूद थे.

त्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया उत्तराखंड के हालातों पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हुआ है उसको लेकर पकवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पर भी कांग्रेस पर्यवेक्षक और प्रभारी की नजर है. उन्होंने कहा भर्ती घोटाले और अंकित हत्याकांड मामले में वीआइपी के नाम को लेकर भी उनके द्वारा कार्यकर्ताओं और नेताओं से सलाह मशवरा किया जा रहा है.

पढे़ं- 'दृष्टि' पत्र से तैयार होगी लोकसभा चुनाव की जमीन!, पार्टी को मजबूत करने में जुटी धामी सरकार

करन माहरा ने कहा पार्टी के कुछ नेताओं को कई चीजों को लेकर असंतोष है, इस विषय में भी बातचीत कर रहे हैं. जिसके लिए पर्यवेक्षक के तौर पर पीएल पुनिया देहरादून पहुंचे हैं. उन्होंने कहा बैठक में जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसे पीएल पुनिया हाईकमान तक पहुंचाने का काम करेंगे. गौरतलब है कि देहरादून पहुंचने के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक बारी-बारी से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वे उनसे सलाह मशविरा कर रहे हैं. साथ ही कल कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्षों की बैठक भी लेने जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.