ETV Bharat / state

टोल टैक्स माफ करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने DM को सौंपा ज्ञापन

देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा में दून वासियों से वसूले जा रहे टोल टैक्स को माफ किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

congress-submitted-memorandum-to-dehradun dm
congress-submitted-memorandum-to-dm
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:51 PM IST

देहरादून: लच्छीवाला टोल प्लाजा में देहरादून वासियों को टैक्स देना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए देहरादून वासियों का टोल टैक्स माफ किए जाने की मांग की है.

ज्ञापन के माध्यम से लालचंद शर्मा का कहना है कि लच्छीवाला टोल प्लाजा के जरिए जो टोल वसूला जा रहा है उसमें स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. टोल वसूले जाने को लेकर स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दी है और सभी प्रकार का सहयोग दिया. इसके बावजूद स्थानीय लोगों को टोल में रियायत नहीं दी जा रही है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर टोल टैक्स का बोझ भी लादा जा रहा है. देहरादून और डोईवाला की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है तथा डोईवाला एवं देहरादून में निवास करने वाले लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए एक से दूसरे स्थान पर निर्भर हैं. कई ऐसे लोग हैं जिन्हें रोज अप-डाउन करना पड़ता है. ऐसे में टोल टैक्स लगाना आम जनता पर दोहरी मार है.

ये भी पढ़ेंः इंदिरा हृदयेश ने BJP नेताओं को दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

वहीं, कांग्रेस का कहना है कि भारी टोल टैक्स वसूल कर जनता की जेब में डाका डाला जा रहा है क्योंकि टोल टैक्स लेने से बसों का किराया बढ़ने के साथ ही यात्रा करने वाले को अधिक किराए का भुगतान करना पड़ेगा. कांग्रेस ने मांग उठाई कि इस प्रकार टोल प्लाजा पर केवल बाहरी गाड़ियों से ही टोल टैक्स वसूला जाए और स्थानीय वाहनों को टोल टैक्स में पूरी तरह छूट दी जाए.

देहरादून: लच्छीवाला टोल प्लाजा में देहरादून वासियों को टैक्स देना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए देहरादून वासियों का टोल टैक्स माफ किए जाने की मांग की है.

ज्ञापन के माध्यम से लालचंद शर्मा का कहना है कि लच्छीवाला टोल प्लाजा के जरिए जो टोल वसूला जा रहा है उसमें स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. टोल वसूले जाने को लेकर स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दी है और सभी प्रकार का सहयोग दिया. इसके बावजूद स्थानीय लोगों को टोल में रियायत नहीं दी जा रही है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर टोल टैक्स का बोझ भी लादा जा रहा है. देहरादून और डोईवाला की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है तथा डोईवाला एवं देहरादून में निवास करने वाले लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए एक से दूसरे स्थान पर निर्भर हैं. कई ऐसे लोग हैं जिन्हें रोज अप-डाउन करना पड़ता है. ऐसे में टोल टैक्स लगाना आम जनता पर दोहरी मार है.

ये भी पढ़ेंः इंदिरा हृदयेश ने BJP नेताओं को दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

वहीं, कांग्रेस का कहना है कि भारी टोल टैक्स वसूल कर जनता की जेब में डाका डाला जा रहा है क्योंकि टोल टैक्स लेने से बसों का किराया बढ़ने के साथ ही यात्रा करने वाले को अधिक किराए का भुगतान करना पड़ेगा. कांग्रेस ने मांग उठाई कि इस प्रकार टोल प्लाजा पर केवल बाहरी गाड़ियों से ही टोल टैक्स वसूला जाए और स्थानीय वाहनों को टोल टैक्स में पूरी तरह छूट दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.