ETV Bharat / state

देहरादून स्मार्ट सिटी के काम में देरी से कांग्रेस खफा, CEO को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी सीईओ से मुलाकात की

सुस्त चाल से चल रहे देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्य पर कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी सीईओ से मुलाकात की है. कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि लंबे समय से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. इसमें उचित तरीके से काम न होने की वजह से अभी तक कार्य निर्माणाधीन है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 1:45 PM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. लेकिन इस योजना के तहत लंबे समय से निर्माणाधीन कार्य अधूरे (Delay on work of Dehradun Smart City) पड़े हुए हैं. स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व (Former Congress MLA Rajkumar) में कांग्रेसजनों ने स्मार्ट सिटी सीईओ से मुलाकात (Congress meets Smart City CEO) की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि लंबे समय से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. इसमें उचित तरीके से काम न होने की वजह से अभी तक कार्य निर्माणाधीन है. इस कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि पलटन बाजार घंटाघर से सटे क्षेत्र में जहां स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा था, वहां जगह-जगह स्मार्ट सिटी की टाइलें उखड़ने के कारण दुकानों में जलभराव हो रहा है और लोगों को आवागमन में भारी समस्याएं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न योजनाओं का काम 2019 में ही शुरू हो गया था. लेकिन अब तक 21 प्रोजेक्ट में से केवल 6 ही पूरे हो पाए हैं. साथ ही 407 करोड़ का बजट कार्यदायी संस्थाओं को जारी किया जा चुका है. लेकिन धरातल में कहीं काम नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान पर सियासत तेज, माफी मांगने की मांग

कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी सीईओ से मांग की कि शीघ्र ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत लंबे समय से निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जाए और जनता के पैसों की बर्बादी पर रोक लगाई जाए. कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की जाती है तो ऐसे में उन्हें धरना प्रदर्शन के साथ ही जेल भरो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. लेकिन इस योजना के तहत लंबे समय से निर्माणाधीन कार्य अधूरे (Delay on work of Dehradun Smart City) पड़े हुए हैं. स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व (Former Congress MLA Rajkumar) में कांग्रेसजनों ने स्मार्ट सिटी सीईओ से मुलाकात (Congress meets Smart City CEO) की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि लंबे समय से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. इसमें उचित तरीके से काम न होने की वजह से अभी तक कार्य निर्माणाधीन है. इस कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि पलटन बाजार घंटाघर से सटे क्षेत्र में जहां स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा था, वहां जगह-जगह स्मार्ट सिटी की टाइलें उखड़ने के कारण दुकानों में जलभराव हो रहा है और लोगों को आवागमन में भारी समस्याएं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न योजनाओं का काम 2019 में ही शुरू हो गया था. लेकिन अब तक 21 प्रोजेक्ट में से केवल 6 ही पूरे हो पाए हैं. साथ ही 407 करोड़ का बजट कार्यदायी संस्थाओं को जारी किया जा चुका है. लेकिन धरातल में कहीं काम नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान पर सियासत तेज, माफी मांगने की मांग

कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी सीईओ से मांग की कि शीघ्र ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत लंबे समय से निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जाए और जनता के पैसों की बर्बादी पर रोक लगाई जाए. कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की जाती है तो ऐसे में उन्हें धरना प्रदर्शन के साथ ही जेल भरो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.