देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 नवम्बर को देहरादून आएंगे, जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल की समीक्षा करेंगे. नड्डा के इस दौरे पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार का अबतक का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और ऊर्जा विभाग सहित सभी विभागों का हाल बेहाल है. इस कारण समीक्षा में सरकार के रिपोर्ट कार्ड में शून्य अंक ही आएंगे.
बता दें कि कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का ये उत्तराखंड का पहला दौरा है. 15 नवंबर को जब वे देहरादून पहुंचेंगे तो बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. इसके अलावा सांसदों, विधायकों व पदाधिकारियों के साथ भी बैठक होगी.
वहीं, नड्डा के दौरे को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य की हालत बहुत ही खराब है क्योंकि मुख्यमंत्री के पास जितने भी विभाग हैं, उनका बट्टा हो गया है. गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है तो प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अपराध बिना रोकटोक के हो रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का भी बुरा हाल है. डेंगू से काफी लोग मर गए हैं. साथ ही सर्दी आने के बावजूद भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि पहाड़ों में डेंगू ने अपने पैर पसारे हों.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: प्रदेश में जल्द होगी 300 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, प्रक्रिया हुई तेज
मुख्यमंत्री के पास आबकारी विभाग होने के बावजूद भी देहरादून और रुड़की में जहरीली शराब से 50 से ज्यादा लोगों की जान गई. जिन-जिन विभागों के मुखिया त्रिवेंद्र रावत हैं, उन विभागों का बट्टा हो रखा है. ढाई साल बाद घड़याली आंसू बहाने बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. परिवहन विभाग में कई महीनों से तनख्वाह नहीं आई है. शिक्षा विभाग में स्कूलों में ताले लग रहे हैं. साथ ही उच्च शिक्षा में धन सिंह रावत को 100 मीटर लंबे झंडे लगाने के अलावा और कुछ काम नहीं है.