देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी मंत्रियों को बुधवार और गुरुवार को विधानसभा में जनसुनवाई के निर्देश दिए थे. पहले दिन एक भी मंत्री विधानसभा नहीं पहुंचे. हालांकि दूसरे दिन केवल परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ही विधानसभा पहुंचे.
मंत्री यशपाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो मंत्री मुख्यमंत्री की नहीं सुन रहे हैं वह प्रदेश का विकास कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन प्रदेश में विकास कहीं भी नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें-UKD ने वन भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के लगाए आरोप, बजट सत्र में विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
उन्होंने कहा की अभी तक कोई मंत्री विधानसभा में नहीं बैठा, अब जब सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है, तब क्या कोई बैठेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज से मंत्री खुश नहीं है इसलिए कोई भी मंत्री विधानसभा में बैठने को तैयार नहीं है.