ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा आज देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं. उन्होंने कहा केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग कर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.

Congress state president Karan Mahra
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:39 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई करती है. उन्होंने सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा छोड़ने वाले नेताओं पर तुरंत भाजपा सरकार कार्रवाई करती है. भाजपा ज्वाइन करने पर कार्रवाई की फाइल एकदम गायब हो जाती है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा आज देश में जो हालात है उसे सामान्य नहीं कहा जा सकता, क्योंकि जो व्यक्ति सत्ता के खिलाफ अपनी बात को रखता है उसकी आवाज को संवैधानिक संस्थाओं का प्रयोग कर केंद्र सरकार दबा देती है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराए जाना और उसके साथ जो सबसे ज्यादा सक्रियता से आवाज उठा रहे थे, उन संजय राउत को ईडी की जांच करवा कर गिरफ्तार कर लिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना.

पढे़ं-रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा

उन्होंने कहा 15 अगस्त को पूरे देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाना है. ऐसे में सरकार ने एआईसीसी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के आवास को छावनी में तब्दील कर दिया है. इससे पता चलता है कि कहीं ना कहीं सत्ता में घबराहट है. उन्होंने कहा आज देश में कोई लोकतंत्र नहीं है. देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं.

पढे़ं- डिजाइनर राखियों को टक्कर दे रहीं गोबर से बनीं वैदिक राखियां, पौड़ी में हो रहीं तैयार

भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर साधा निशाना: उन्होंने कहा प्रणब मुखर्जी जब नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में गए थे तब देखा जा सकता है कि तिरंगा झंडा कहां लगा था, तब भगवा झंडा कहां लगा था. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा में आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भी कभी राष्ट्र ध्वज फहराया. पीसीसी चीफ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा भाजपा ने देश के 100 करोड़ लोगों के यहां ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा है लेकिन सरकार को यह बताना चाहिए वह 30 करोड़ लोग कौन हैं, जहां ध्वज नहीं फहराया जाएगा.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई करती है. उन्होंने सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा छोड़ने वाले नेताओं पर तुरंत भाजपा सरकार कार्रवाई करती है. भाजपा ज्वाइन करने पर कार्रवाई की फाइल एकदम गायब हो जाती है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा आज देश में जो हालात है उसे सामान्य नहीं कहा जा सकता, क्योंकि जो व्यक्ति सत्ता के खिलाफ अपनी बात को रखता है उसकी आवाज को संवैधानिक संस्थाओं का प्रयोग कर केंद्र सरकार दबा देती है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराए जाना और उसके साथ जो सबसे ज्यादा सक्रियता से आवाज उठा रहे थे, उन संजय राउत को ईडी की जांच करवा कर गिरफ्तार कर लिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना.

पढे़ं-रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा

उन्होंने कहा 15 अगस्त को पूरे देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाना है. ऐसे में सरकार ने एआईसीसी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के आवास को छावनी में तब्दील कर दिया है. इससे पता चलता है कि कहीं ना कहीं सत्ता में घबराहट है. उन्होंने कहा आज देश में कोई लोकतंत्र नहीं है. देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं.

पढे़ं- डिजाइनर राखियों को टक्कर दे रहीं गोबर से बनीं वैदिक राखियां, पौड़ी में हो रहीं तैयार

भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर साधा निशाना: उन्होंने कहा प्रणब मुखर्जी जब नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में गए थे तब देखा जा सकता है कि तिरंगा झंडा कहां लगा था, तब भगवा झंडा कहां लगा था. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा में आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भी कभी राष्ट्र ध्वज फहराया. पीसीसी चीफ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा भाजपा ने देश के 100 करोड़ लोगों के यहां ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा है लेकिन सरकार को यह बताना चाहिए वह 30 करोड़ लोग कौन हैं, जहां ध्वज नहीं फहराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.