ETV Bharat / state

करन माहरा बोले- सरकार चलाना कांग्रेस के खून को आता है, बीजेपी विपक्ष की राजनीति के लिए ठीक - Uttarakhand Dhami government

सीएम पुष्कर सिंह धामी के राज्यपाल से मुलाकात को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. कांग्रेस ने इसी बहाने सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंत्रिमंडल विस्तार को सरकार के लिए घातक बताया है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मंत्रिमंडल विस्तार को जनहित में जरूरी बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Jul 9, 2023, 9:54 AM IST

करन माहरा ने धामी सरकार पर कसा तंज

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री धामी के राज्यपाल से मुलाकात के बाद राज्य मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मंत्रिमंडल विस्तार को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे जनता की सही प्रकार से सेवा हो पाएगी. करन माहरा ने धामी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार चलाना कांग्रेस के खून को आता है और भाजपा विपक्ष की राजनीति के लिए ठीक है.

हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ धामी सरकार गिर जाएगी यही वजह है कि अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया है.वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हरीश रावत के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में 4 पद खाली चल रहे हैं और उन पदों पर यदि कोई बैठेगा तो विधानसभा में काम करना आसान होगा और साथ ही विधायकों के प्रश्नों के उत्तर देना भी आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के पद भरने के बाद जनता की सही प्रकार से सेवा हो पाएगी.
पढ़ें-करन माहरा बोले- दून स्मार्ट सिटी के नाम पर 1537 करोड़ रुपए किए खुर्द-बुर्द, डबल इंजन लाया बर्बादी

माहरा का कहना है कि वर्तमान में कांग्रेस के ही 80 प्रतिशत पुराने साथी सरकार चला रहे हैं, जबकि सरकार चलाने में आज भी उनकी परफॉर्मेंस आरएसएस और बीजेपी की शाखाओं से निकले नेताओं से कहीं ज्यादा बेहतर है. जो पुराने कांग्रेस के साथी बीजेपी में चले गए थे, उन्हें मंत्रिमंडल के खाली पदों पर जगह मिलनी चाहिए, ताकि सरकार बेहतर तरीके से चल पाए. करन माहरा ने धामी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार चलाना कांग्रेस के खून को आता है और भाजपा विपक्ष की राजनीति के लिए ठीक है.

करन माहरा ने धामी सरकार पर कसा तंज

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री धामी के राज्यपाल से मुलाकात के बाद राज्य मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मंत्रिमंडल विस्तार को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे जनता की सही प्रकार से सेवा हो पाएगी. करन माहरा ने धामी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार चलाना कांग्रेस के खून को आता है और भाजपा विपक्ष की राजनीति के लिए ठीक है.

हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ धामी सरकार गिर जाएगी यही वजह है कि अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया है.वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हरीश रावत के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में 4 पद खाली चल रहे हैं और उन पदों पर यदि कोई बैठेगा तो विधानसभा में काम करना आसान होगा और साथ ही विधायकों के प्रश्नों के उत्तर देना भी आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के पद भरने के बाद जनता की सही प्रकार से सेवा हो पाएगी.
पढ़ें-करन माहरा बोले- दून स्मार्ट सिटी के नाम पर 1537 करोड़ रुपए किए खुर्द-बुर्द, डबल इंजन लाया बर्बादी

माहरा का कहना है कि वर्तमान में कांग्रेस के ही 80 प्रतिशत पुराने साथी सरकार चला रहे हैं, जबकि सरकार चलाने में आज भी उनकी परफॉर्मेंस आरएसएस और बीजेपी की शाखाओं से निकले नेताओं से कहीं ज्यादा बेहतर है. जो पुराने कांग्रेस के साथी बीजेपी में चले गए थे, उन्हें मंत्रिमंडल के खाली पदों पर जगह मिलनी चाहिए, ताकि सरकार बेहतर तरीके से चल पाए. करन माहरा ने धामी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार चलाना कांग्रेस के खून को आता है और भाजपा विपक्ष की राजनीति के लिए ठीक है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.