देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी लगातार मीडिया संवाद कर रही है. साथ ही सांसदों को हारी हुई 23 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी सांसद पिछले साढ़े चार साल से गायब रहे. अब संसदीय चुनाव से पहले बीजेपी के सांसद दोबारा दिखाई देने लग गए हैं, लेकिन उन्हें अब जनता जवाब देगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ऐसे सांसद जो अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन नहीं कर रहे थे और न ही उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी, वो अब अचानक चुनाव से पहले सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी को पहले से ही अपने सांसदों को सक्रिय रखना था, लेकिन चुनाव के वक्त ही वे सक्रिय होते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की अपनी-अपनी तैयारियां हैं. यह एक राजनीतिक लड़ाई है.
ये भी पढ़ेंः निकाय और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मंथन तेज, ब्लॉक और बूथ स्तर पर बनाई जाएगी कार्यकारिणी
इन मुद्दों को जनता के बीच उठाएगी कांग्रेसः इस बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय और राज्य के मुद्दों को उठाने जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी अंकिता भंडारी हत्याकांड, केदारनाथ में सोने की परत का मामला, उत्तराखंड में भर्ती घोटाले, पटवारी पेपर लीक, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार, किसानों की समस्याओं को जनता के बीच जाकर प्रमुख रूप से उठाएगी.
जिला स्तरीय सम्मेलन की हुई शुरुआतः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ कमेटियों के सत्यापन और मंडलों की नियुक्ति की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही भागीरथी और अलकनंदा के संगम देवप्रयाग से जिला स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत कर दी है. करन माहरा का कहना है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक प्रदेश के सभी 13 जिलों में कार्यकर्ताओं के जिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.