ETV Bharat / state

विकासनगर तहसील में करन माहरा का धरना, सरकार पर लगाया धांधली का आरोप - Karan Mahara staged sit in in Vikasnagar tehsil

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विकासनगर तहसील में धरना दिया. करन मारहा ने आरोप लगाया कि सरकार शक्ति नहर मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए ठिकाने लगा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से गरीबों को परेशान किया जा रहा है.

karan mahara
करन माहरा
author img

By

Published : May 29, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:04 PM IST

विकासनगर में धरने पर बैठे करन माहरा

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर तहसील परिसर में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस ने धामी सरकार के अतिक्रमण ध्वस्तीकरण कार्रवाई का भी विरोध किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि धामी सरकार ध्वस्तीकरण के जरिए लोगों के घरों को उजाड़ने का काम कर रही है.

तहसील परिसर में प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अतिक्रमण के नाम पर पट्टाधारी गरीब लोगों को भी उजाड़ने का काम कर रही है. राज्य में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. भाजपा राज में प्रदेश की बेटियां न्याय के लिए भटक रही हैं. महिलाओं पर सरकारी जुल्म रुक नहीं रहे हैं. आज राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जूझ रहा है. राज्य की गद्दी पर बैठने के लिए जनता को गुमराह करके सत्ता पाने वाली भाजपा आज अपने वादों पर खरा नहीं उतर पा रही है.

माहरा ने कहा कि प्रदेश में आज आम आदमी त्रस्त है और प्रदेश सरकार अपनी तानाशाही में मस्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसका जीता जागता सबूत विकासनगर क्षेत्र में शक्ति नहर की मरम्मत के नाम पर सामने आ रहा है. माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार महंगे दामों पर बिजली खरीदकर सीधा जतना पर बोझ डाल रही है. माहरा ने आरोप लगाया कि शक्ति नहर की मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपया ठिकाने लगाया जा रहा है. इसकी आड़ में अवैध खनन का खेल भी खेला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को जबरन हटाए जाने पर बिफरी कांग्रेस, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

विकासनगर में धरने पर बैठे करन माहरा

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर तहसील परिसर में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस ने धामी सरकार के अतिक्रमण ध्वस्तीकरण कार्रवाई का भी विरोध किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि धामी सरकार ध्वस्तीकरण के जरिए लोगों के घरों को उजाड़ने का काम कर रही है.

तहसील परिसर में प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अतिक्रमण के नाम पर पट्टाधारी गरीब लोगों को भी उजाड़ने का काम कर रही है. राज्य में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. भाजपा राज में प्रदेश की बेटियां न्याय के लिए भटक रही हैं. महिलाओं पर सरकारी जुल्म रुक नहीं रहे हैं. आज राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जूझ रहा है. राज्य की गद्दी पर बैठने के लिए जनता को गुमराह करके सत्ता पाने वाली भाजपा आज अपने वादों पर खरा नहीं उतर पा रही है.

माहरा ने कहा कि प्रदेश में आज आम आदमी त्रस्त है और प्रदेश सरकार अपनी तानाशाही में मस्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसका जीता जागता सबूत विकासनगर क्षेत्र में शक्ति नहर की मरम्मत के नाम पर सामने आ रहा है. माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार महंगे दामों पर बिजली खरीदकर सीधा जतना पर बोझ डाल रही है. माहरा ने आरोप लगाया कि शक्ति नहर की मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपया ठिकाने लगाया जा रहा है. इसकी आड़ में अवैध खनन का खेल भी खेला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को जबरन हटाए जाने पर बिफरी कांग्रेस, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.